Gujarat Govt Stake in GMDC: गुजरात सरकार के पास जीएमडीसी लिमिटेड में 74 प्रतिशत की होल्डिंग है. सरकार के पास कंपनी के 235,320,000 शेयर हैं. बुधवार को कंपनी के एक शेयर पर 41 रुपये का इजाफा हुआ.
Trending Photos
GMDC Share Price: गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC Ltd.) के शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. बुधवार को शेयर के जबरदस्त तेजी के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को भी इसमें तेजी देखी जा रही है. जीएसडीसी माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. कंपनी के शेयर में बुधवार को 13 प्रतिशत की जबरदस्त इजाफा हुआ. 13 अक्टूबर को शेयर में इंट्रा डे के दौरान बुधवार यानी 8 नवंबर को सबसे ज्यादा तेजी आई.
सरकार के पास 74 प्रतिशत की होल्डिंग
आपको बता दें जीएमडीसी का प्रमोटर कोई और नहीं, बल्कि गुजरात सरकार ही है. गुजरात सरकार के पास कंपनी में 74 प्रतिशत की होल्डिंग है. सरकार के पास कंपनी के 235,320,000 शेयर हैं. बुधवार को कंपनी के एक शेयर पर 41 रुपये का इजाफा हुआ. इस हिसाब से 235,320,000x41=9,648,120,000 (965 करोड़) का फायदा हुआ. इसके बाद भी दूसरे दिन गुरुवार को शेयर में तेजी देखी जा रही है.
दो दिन में 1000 करोड़ से ज्यादा फायदा
शेयर गुरुवार को 2.25 रुपये की तेजी के साथ 363 रुपये पर पहुंच गया. गुरुवार को ही शेयर में तेजी आने से सरकार को करीब 53 करोड़ रुपये 235,320,000x2.25=529,470,000 का फायदा हुआ है. इस तरह सरकार को इस कंपनी से दो ही दिन में 1000 करोड़ से ज्यादा फायदा हुआ है. शेयर के पिछले एक साल के सफर पर नजर डालें तो इसने 138 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
363 रुपये पर पहुंचा शेयर
10 नवंबर 2022 को 211 रुपये पर चलने वाला शेयर ठीक एक साल बाद चढ़कर 363.50 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) में गुजरात सरकार की 74 परसेंट हिस्सेदारी है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 122.75 रुपये है. इसका हाई लेवल देखें तो 434.55 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)