PSU Stock: जनवरी से अबतक करीब 90 फीसदी बढ़ा स्टॉक, अब बोनस शेयर बांटेगी ये कंपनी, निवेशक गदगद
Advertisement
trendingNow11868839

PSU Stock: जनवरी से अबतक करीब 90 फीसदी बढ़ा स्टॉक, अब बोनस शेयर बांटेगी ये कंपनी, निवेशक गदगद

Multibagger Stock Power Finance Corporation: आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने जनवरी से लेकर अबतक निवेशकों को 90 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. यानी अगर आपने जनवरी में इस शेयर में पैसा लगाया होता तो आपका ये पैसा 90 फीसदी तक बढ़ गया होता.

PSU Stock: जनवरी से अबतक करीब 90 फीसदी बढ़ा स्टॉक, अब बोनस शेयर बांटेगी ये कंपनी, निवेशक गदगद

PSU Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने जनवरी से लेकर अबतक निवेशकों को 90 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. यानी अगर आपने जनवरी में इस शेयर में पैसा लगाया होता तो आपका ये पैसा 90 फीसदी तक बढ़ गया होता. इस कंपनी का नाम Power Finance Corporation Limited है. अब कंपनी जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है. 

6 महीने में 73 फीसदी बढ़ गया स्टॉक 

Power Finance Corporation Limited के शेयर ने निवेशकों को 5 दिनों में 8.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को 73.14 फीसदी यानी 119.55 रुपये की बढ़त के साथ 283 के लेवल पर है. 

fallback

YTD समय में करीब 90 फीसदी बढ़ा स्टॉक 

इसके अलावा YTD समय में शेयरों ने निवेशकों को 89.04 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस अवधि में स्टॉक 133.30 रुपये बढ़ गया है. वहीं, अगर एक साल का चार्ट देखेंगे तो इस शेयर ने निवेशकों को 145.02 फीसदी यानी 167.50 रुपये का रिटर्न दे दिया है. एक साल पहले इस कंपनी का स्टॉक 115 रुपये के लेवल पर था. 

कंपनी बांटेगी बोनस शेयर्स 

आपको बता दें पिछले महीने पीएफसी बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:4 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी. यानी अब जिसके पास इस कंपनी के 4 शेयर होंगे उन लोगों को 1 शेयर दिया जाएगा. 4 शेयरों पर 1 एक्स्ट्रा शेयर मिलेगा. कंपनी 21 सितंबर 2023 को बोनस शेयर जारी करेगी. जिन भी निवेशकों के पास में 21 सितंबर को पीएफसी के शेयर्स होंगे उन लोगों के खाते में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे.

fallback

PFC है एक पीएसयू कंपनी

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक पीएसयू कंपनी है. यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ पावर यानी भारत सरकार के तहत आती है. इसकी स्थापना 1986 में हुई थी. यह भारत में पावर सेक्टर की बैकबोन की तरह काम करती है. 30 सितंबर 2018 तक पीएफसी की कुल संपत्ति 383 बिलियन रुपये थी. 

कब हुई थी लिस्टिंग?

पीएफसी (Power Finance Corporation Limited) के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी का स्टॉक मार्केट में 300 रुपये के लेवल को भी पार कर चुका है. इस कंपनी की लिस्टिंग साल 2008 में हुई थी. इस शेयर ने अबतक 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

क्या है लो और रिकॉर्ड लेवल?

पीएफसी (Power Finance Corporation Limited) के शेयरों का रिकॉर्ड लेवल 313.90 रुपये है. वहीं, इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो लेवल 100.85 रुपये है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news