म्यूचुअल फंड ने शेयरों में किया 13,610 करोड़ रुपये का निवेश
Advertisement

म्यूचुअल फंड ने शेयरों में किया 13,610 करोड़ रुपये का निवेश

शेयर बाजारों में तेज गिरावट का दौर रहने के चलते कोष प्रबंधकों की मजबूत लिवाली के चलते नवंबर में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में करीब 13,610 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली: शेयर बाजारों में तेज गिरावट का दौर रहने के चलते कोष प्रबंधकों की मजबूत लिवाली के चलते नवंबर में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में करीब 13,610 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इस निवेश को मिलाकर वर्ष 2016 में अब तक शेयर बाजारों में म्यूचुअल फंड ने 38,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पूरे 2015 में कोष प्रबंधकों ने शेयरों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार शेयर बाजारों में आई तेज गिरावट के चलते फंड प्रबंधकों की मजबूत लिवाली के चलते यह ताजा निवेश हुआ है।

आमतौर पर जब भी शेयर बाजारों में तेज गिरावट आती है, कोष प्रबंधकों के बीच मजबूत लिवाली का रख देखा जाता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने नवंबर में शेयरों में शुद्ध रूप से 13,610 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इससे पहले अक्तूबर में म्यूचुअल फंड ने शेयर बाजार में 8,106 करोड़ रुपये, सितंबर में 3,841 करोड़ रुपये और अगस्त में 2,717 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

 

Trending news