अब बैंक से NEFT करना होगा आसान, 16 दिसंबर से 24x7 मिलेगी सेवा
Advertisement

अब बैंक से NEFT करना होगा आसान, 16 दिसंबर से 24x7 मिलेगी सेवा

बैंकों को इसके लिए पर्याप्त नकदी अपने पास रखने को कहा गया है ताकि NEFT सफल हो सके. 

NEFT छुट्टी के दिन भी काम करेगा चाहे किसी भी तरह की छुट्टी हो.

नई दिल्ली: अब 24 घंटे सातों दिन NEFT होगा. आरबीआई ने इसके लिए फैसला किया है. आने वाले 15 दिसंबर की रात से यानी 16 दिसंबर की सुबह से NEFT सातों दिन 24 घंटे के लिए चालू हो जाएगा. NEFT हमेशा की तरह 2 घंटे के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएगा और अगर रिटर्न होना हो तो रिटर्न भी हो जाएगा. आरबीआई ने इसके लिए बैंकों को विशेष निर्देश दिए हैं. कहा है कि आधे घंटे के 4 बैच हमेशा रहेगा उस हिसाब से काम करना होगा. पहला बैच 15 दिसंबर की रात यानी 16 दिसंबर की सुबह को 12:30 बजे शुरू होगा और अगले रात 12:00 बजे तक खत्म होगा. NEFT छुट्टी के दिन भी काम करेगा चाहे किसी भी तरह की छुट्टी हो. काम के नॉर्मल घंटों के बाद में NEFT स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग मोड पर काम करेगा . 

जहां भी NEFT क्रेडिट होगा वहां मेंबर बैंक कन्फर्मेशन देगा कि NEFT हो चुका है. बैंकों को इसके लिए पर्याप्त नकदी अपने पास रखने को कहा गया है ताकि NEFT सफल हो सके. बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत हो वह तुरंत ही तैयार किया जाए. NEFT की सुविधा कारोबारी और छोटे ग्राहकों दोनों के बीच लोकप्रिय है. साल 2017-18 में 1.9 अरब बार हुए लेन-देन में 1,72,229 अरब रुपए का NEFT हुआ है. ऐसे में इसकी लोकप्रियता बढ़ने की संभावना है. साथ कारोबारियों, ग्राहकों को बड़ी राहत होगी.

Trending news