यहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर 'The Golden Boy', 4 लाख से ज्यादा है कीमत, जानें खासियत
Advertisement
trendingNow1941743

यहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर 'The Golden Boy', 4 लाख से ज्यादा है कीमत, जानें खासियत

Most Expensive Burger in World: नीदरलैंड के एक शेफ ने 'The Golden Boy' नाम का बर्गर तैयार किया है, जिसकी कीमत पांच हजार पाउंड यानि की करीब 4.50 लाख रुपये है.

The Golden Boy Burger

नई दिल्ली: Most Expensive Burger in World: फास्ट फूड का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फास्टफूड के नाम पर ज्यादातर लोगों को पिज्जा, बर्गर, सैंडविच, चिप्स और फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजें खाना पसंद है. बर्गर एक ऐसा फास्टफूड है जो भारत में भी कहीं भी आसानी से मिल जाता है. अगर आप बर्गर किंग या किसी बड़े बैनर में बर्गर खाने जाते हैं तो आपको इसके लिए  40 से 50 रुपये या 150 तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन क्या आपने लाखों रुपये का एक बर्गर सुना है?

  1. दुनिया का सबसे महंगा बर्गर 'The Golden Boy'
  2. 4 लाख से ज्यादा है इसकी कीमत
  3. डी डॉल्टन्स नाम के रेस्टोरेंट में यह कीमती बर्गर मिलता है

एक बर्गर की कीमत 4.50 लाख रुपये 

दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे बर्गर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सैकड़ा या हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है. यह बर्गर इन दिनों चर्चा में है. नीदरलैंड के शेफ ने एक ऐसा बर्गर तैयार किया है, जिसकी कीमत पांच हजार पाउंड यानी करीब 4.50 लाख रुपये है. अब आप ये जानना चाह रहे होंगे कि आखिर इस बर्गर में ऐसा क्या है. दरअसल, इस बर्गर में सोने का पत्ता लगाया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी अधिक रखी गई है.

 

ये भी पढ़ें- Jewar Airport से Noida Film City के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस Pod Taxi, जानें इसकी खासियत

कहां मिलता है यह बर्गर

डी डॉल्टन्स (De Altons Voorthuizen) नाम के रेस्टोरेंट में यह कीमती बर्गर मिलता है. डी डॉल्टन्स ने अपने अधिकारिक बेवसाइट पर इस बर्गर के बारे में विस्तार से बताया है. इस बर्गर को द गोल्डन ब्वॉय 'The Golden Boy' के नाम से जाना जाता है. डी डॉल्टन्स के मालिक रॉबर्ट जे डि वीन (Robert J de Veen) ने इस बर्गर को बनाया है. इस बर्गर का रिकॉर्ड अमेरिका के ओरेगॉन के जूसीज ऑडटलॉ ग्रिल के नाम पर दर्ज है. इस बर्गर को 4200 पाउंड यानी 3 लाख 72 हजार रुपये में बेचा गया था. लेकिन द गोल्डन ब्वॉय बर्गर ने कीमत के मामले में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

ये भी पढ़ें- Gandhinagar Railway Station के ऊपर बना भारत का पहला Five Star Hotel, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत

क्यों इतना महंगा है यह बर्गर 

इस बर्गर में कई खासियत हैं. जैसे- इस बर्गर में सोने का पत्ता लगाया गया है, जो इसकी खूबसूरती को निखारने का काम करती है. इसे विशेष रूप से ट्रफल, किंग क्रैब, बेलुगा कैवीआर, डक एक मायोनीज और डोम पेरिग्नॉम शैम्पेन से तैयार किया है. ये बर्गर अपनी कीमत और बनावट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस बर्गर के इतने महंगे होने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

LIVE TV

Trending news