Jewar Airport से Noida Film City के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस Pod Taxi, जानें इसकी खासियत
Advertisement
trendingNow1941685

Jewar Airport से Noida Film City के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस Pod Taxi, जानें इसकी खासियत

जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी (Jewar Airport To Noida Film City) तक 14 किमी तक ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई है. जानें क्या है इस टैक्सी की खासियत.

Driverless Pod Taxi

नई दिल्ली: Driverless Pod Taxi: तकनीक के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में अब देश में पहली पॉड टैक्सी (Pod Taxi) फिल्स सिटी से जेवर एयरपोर्ट (Noida Film City To Jewar Airport) के बीच दौड़ेगी. इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कार्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port Rail & Ropeway Corporation Limited) ने जेवर एयरपोर्ट से नोएडा फिल्म सिटी तक 14 किमी के लिए DPR तैयार किया है. आइये जानते हैं क्या है इस टैक्सी की खासियत.

  1. देश में चलेगी पहली पॉड टैक्सी
  2. इसमें एक बार में पांच से छह यात्री सवारी कर सकते हैं
  3. मेट्रो के मुकाबले सस्ती है पॉड टैक्सी

ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलाने की योजना

नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी (Driverless Pod Taxi) चलाने की योजना बनाई गई है, जिसका फाइनल DPR यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) को सुपुर्द कर दिया गया है. अब इसे यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट ऑथोरिटी बोर्ड (YIEDA) बोर्ड में चर्चा के बाद पास किया जाएगा. उसके बाद इस टैक्सी की रफ्तार सड़क पर दिखेगी.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात! घर बनाने के लिए सरकार दे रही ये तोहफा

किन रूटों पर चलेगी पॉड टैक्सी

जानकारी के अनुसार, यह पॉड टैक्सी YEIDA के सेक्टर 21, 28, 29, 32 और 33 होते हुए नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी. YIEDA की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) अंतिम अप्रूवल देगी.

ये भी पढ़ें- RBI की शानदार रिटर्न स्कीम! RDG में खुलवाएं खाता, सुरक्षित पैसा और बंपर मुनाफा

मेट्रो के मुकाबले सस्ती है पॉड टैक्सी 

आपको बता दें कि पॉड टैक्सी को मेट्रो के मुकाबले ज्यादा किफायती है और इसमें दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होती है. साथ ही ये प्रदुषण के एंगल से भी सही है. इनमें कार्बन उत्सर्जन नहीं होता क्योंकि ये बैटरी से चलती हैं. इसमें एक बार में पांच से छह यात्री सवारी कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news