NHAI FASTag News: NHAI की तरफ से जारी की रिवाइज लिस्ट में अब 39 बैंक के नाम शामिल हैं, जिसके जरिए आप फास्टैग ले सकते हैं. ये सभी बैंक फास्टैग इश्यू करने के लिए वैलिड हैं. फास्टैग लेने से पहले आप भी पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए-
Trending Photos
NHAI FASTag Issuer List: क्या आप भी फास्टैग (FASTag) लेने जा रहे हैं...? नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट को रिवाइज कर दिया गया है. आरबीआई की तरफ से पेटीएम पर लगाई गई रोक के बाद में अब NHAI ने फास्टैग इश्यू करने वालों की लिस्ट में से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd) का नाम हटा दिया है. यानी अब आप पेटीएम से फास्टैग (Paytm Fastag) नहीं ले सकते हैं.
NHAI की तरफ से जारी की रिवाइज लिस्ट में अब 39 बैंक के नाम शामिल हैं, जिसके जरिए आप फास्टैग ले सकते हैं. ये सभी बैंक फास्टैग इश्यू करने के लिए वैलिड हैं. फास्टैग लेने से पहले आप भी पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए-
Seamless travel with @fastagofficial! Get your #FASTag today from authorized banks and experience a smoother journey on the National Highways.
Visit https://t.co/nMiS3NekdS or https://t.co/kQH5AjHpKD to know more! pic.twitter.com/YFaDpVsD0P— NHAI (@NHAI_Official) March 7, 2024
कौन से बैंक हैं शामिल?
NHAI की रिवाइज लिस्ट में अब कुल 39 बैंक और NBFC शामिल हैं जो फास्टैग जारी करने के लिए वैलिड हैं. इनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
NBFC की लिस्ट में ये नाम शामिल?
इसके अलावा दूसरे बैंक और NBFC की लिस्ट में इलाहाबाद बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कॉसमॉस बैंक, डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, द जलगांव पीपुल्स कंपनी -ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक और यूको बैंक का नाम शामिल है.
लिस्ट से बाहर हुआ पेटीएम
NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को फास्टैग इश्यू करने वाले बैंकों की लिस्ट में से हटा दिया है. रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम के खिलाफ की गई कार्रवाई की वजह से एनएचआई ने यह फैसला लिया है.
बचा हुआ बैलेंस कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर पेटीएम यूजर के फास्टैग में बैलेंस बचा हुआ है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बैलेंस खत्म होने तक उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 15 मार्च के बाद में किसी भी पेटीएम फास्टैग में टॉप-अप करने की सुविधा ग्राहकों को नहीं मिलेगी. इसके लिए आरबीआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर को किसी अन्य अधिकारिक बैंक से फास्टैग लेने की सलाह दी है.