सुस्ती के साथ खुले शेयर बाजार, देखिए कहां बन रहे हैं कमाई के मौके
Advertisement

सुस्ती के साथ खुले शेयर बाजार, देखिए कहां बन रहे हैं कमाई के मौके

विदेशी बाजारों (Global share markets) के मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian share markets) हल्की नरमी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स (Senses) 20 अंकों की गिरावट के साथ 40570 के आस पास कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी (Nifty) करीब करीब फ्लैट ही है.

सुस्ती के साथ खुले शेयर बाजार, देखिए कहां बन रहे हैं कमाई के मौके

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों (Global share markets) के मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian share markets) हल्की नरमी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स (Senses) 20 अंकों की गिरावट के साथ 40570 के आस पास कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी (Nifty) करीब करीब फ्लैट ही है. ये 11925 के ऊपर बना हुआ है. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट है, ऑटो, मीडिया शेयरों में हल्की सुस्ती है. IT, मेटल और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान में हैं, जबकि बाकी 23 लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 गिरकर कारोबार कर रहे हैं, जबकि बाकी 17 में खरीदारी दिख रही है.

निफ्टी में चढ़ने वाले

अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल, डॉ, रेड्डीज, श्रीराम सीमेंट, डिवीज लैब, JSW स्टील, एशियन पेंट्स, HCL टेक, टाटा स्टील, L&T, ITC

निफ्टी में गिरने वाले 

ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, GAIL, इंडसइंड बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, SBI लाइफ, IOC, विप्रो, बजाज फिनसर्व

बैंक शेयरों में बिकवाली

ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट, RBL बैंक, इंडसइंड, बंधन बैंक

ऑटो शेयरों में सुस्ती

टाटा मोटर्स, मदरसन सूमी, मारुति, बॉश, एक्साइड, अमाराराजा बैटरी, TVS मोटर्स 

IT शेयरों में खरीदारी

एम्फैसिस, नौकरी डॉट कॉम, HCL टेक, इंफोसिस, TCS

मेटल शेयर मजबूत

हिंदुस्तान जिंक, वेल्सपन कॉर्प, JSW स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर

LIVE TV

Trending news