मैं ऐसे लोगों की नियुक्ति करता हूं जो 4-5 साल बाद मेरे बॉस बन सकें: अलीबाबा के कार्यकारी चैयरमैन जैक मा
Advertisement
trendingNow1491985

मैं ऐसे लोगों की नियुक्ति करता हूं जो 4-5 साल बाद मेरे बॉस बन सकें: अलीबाबा के कार्यकारी चैयरमैन जैक मा

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन जैक मा ने उद्योग जगत के नेताओं से कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा और दबाव को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अलीबाबा के सहसंस्थापक जैक मा

दावोसः चीन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज जैक मा ने बुधवार को कहा कि कोई भी विशेषज्ञ ऐसा नहीं है जो आने वाले कल के बारे में जानता हो, वे सिर्फ बीते कल के बारे में ही जानते हैं. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन ने उद्योग जगत के नेताओं से कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा और दबाव को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दबाव को लेकर चिंतित होते हैं तो आप उद्यम क्षेत्र में न आएं. आज सबसे अच्छी बात यह है कि हर कोई हर चीज को लेकर चिंतित है.’’

जैक मा ने सवालों के दिए ऐसे जवाब
यह पूछे जाने पर पिछले 20 साल के दौरान अलीबाबा को आगे बढ़ाते समय क्या उन्हें कभी डर लगा है या संदेह हुआ है, मा ने कहा कि आने वाले कल का विशेषज्ञ कोई नहीं होता है, सब बीते कल के विशेषज्ञ हैं.

25 खरब रुपए के मालिक जैक मा करेंगे फिल्मों में काम, ये है वजह

fallback

पॉजिटिव लोग हैं जैक मा की पसंद
यह पूछे जाने पर कि वह अपनी कंपनी में कैसे लोगों की नियुक्ति करते हैं, मा ने कहा, ‘‘जब किसी की नियुक्ति करता हूं तो यह देखता हूं कि वह मेरे से स्मार्ट हो. वे ऐसे लोग हों जो चार या पांच साल बाद मेरे बॉस बन सकें. मैं ऐसे लोगों को पसंद करता हूं जो सकारात्मक हों और जो कभी हार नहीं मानते हों.’’

इनपुट एजेंसी से भी...

Trending news