बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा
Advertisement

बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा

देश में परिचालन कर रही 24 जीवन बीमा कंपनियों में से सिर्फ 19 ने ही 2015-16 में मुनाफा कमाया। इससे क्षेत्र का कुल मुनाफा 2.57% घट गया। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान जीवन बीमा उद्योग का शुद्ध लाभ 7,414.97 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,611.31 करोड़ रुपये था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

नयी दिल्ली: देश में परिचालन कर रही 24 जीवन बीमा कंपनियों में से सिर्फ 19 ने ही 2015-16 में मुनाफा कमाया। इससे क्षेत्र का कुल मुनाफा 2.57% घट गया। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान जीवन बीमा उद्योग का शुद्ध लाभ 7,414.97 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,611.31 करोड़ रुपये था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वर्ष के दौरान जिन जीवन बीमा कंपनियों ने मुनाफा कमाया उनमें अवीवा लाइफ, बजाज आलियांज, बिड़ला सनलाइफ, केनरा एचएसबीसी, डीएचएफएल प्रामेरिका, एक्साइड लाइफ, एचडीएफसी स्टैंडर्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईडीबीआई फेडरल, इंडिया फर्स्ट, कोटक महिंद्रा, मैक्स लाइफ, पीएनबी मेटलाइफ, सहारा इंडिया, एसबीआई लइफ, श्रीराम लाइफ, स्टार यूनियन, टाटा एआईए तथा एलआईसी शामिल हैं। 

अन्य पांच कंपनियां हैं एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि., एडलवेस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूचर जनरेली इंडिया लाइफ और रिलायंस निप्पन। सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अकेले 2,517.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो 2014-15 के 1,823.78 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 38.06% अधिक है।

Trending news