भारी दबाव के बीच TikTok ऐप ने किए बड़े बदलाव, हटाए 104 मिलियन से अधिक वीडियो
Advertisement
trendingNow1752313

भारी दबाव के बीच TikTok ऐप ने किए बड़े बदलाव, हटाए 104 मिलियन से अधिक वीडियो

TikTok की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'इन वीडियोज की बात की जाए तो उपयोगकर्ताओं के रिपोर्ट किए जाने से पहले हमने 96.4% वीडियो ढूंढे और हटाए. इनमें से 90.3% वीडियो बिना किसी के देखे ही प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं.'

 

भारी दबाव के बीच TikTok ऐप ने किए बड़े बदलाव, हटाए 104 मिलियन से अधिक वीडियो

नई दिल्ली: चाइनीज फर्म बाइटडांस (ByteDance) के स्वामित्व वाली वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप TikTok ने मंगलवार को बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि उसने दिशानिर्देशों या शर्तों का उल्लंघन करने वाले 104 मिलियन से अधिक वीडियो अपने मंच से हटा दिए हैं. ये वीडियो इस साल के शुरुआती 6 महीनों में सामने आए थे.  

  1. TikTok से हटाए गए कई वीडियोज
  2. नए उपक्रम की शुरुआत करेगा बाइटडांस 
  3. ट्रम्प ने दिया था TikTok को 90 दिनों का समय
     

TikTok से हटाए गए कई वीडियोज
TikTok की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'इन वीडियोज की बात की जाए तो उपयोगकर्ताओं के रिपोर्ट किए जाने से पहले हमने 96.4% वीडियो ढूंढे और हटाए. इनमें से 90.3% वीडियो बिना किसी के देखे ही प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं.'

नए उपक्रम की शुरुआत करेगा बाइटडांस
बता दें, टिकटॉक (TikTok) की Parent Company चाइनीज फर्म बाइटडांस (ByteDance) ने सोमवार को कहा है कि वह टिकटॉक ग्लोबल (TikTok Global) नाम से एक नया उपक्रम बनाएंगे. टिकटॉक इसके अंदर ही काम करेगी. TikTok Global में अमरीकी कंपनियों ओरेकल Oracle एवं वॉलमार्ट (Walmart) की साझेदारी 12.5 एवं 7.5 प्रतिशत रहेगी. वहीं ओरेकल कॉर्प (Oracle corp) और वॉलमार्ट इंक (Walmart Inc) ने सप्ताहांत में कहा था कि वे और अमेरिकी निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ एक समझौते के बाद वीडियो ऐप कंपनी टिकटॉक के अधिकांश हिस्से के मालिक होंगे. 

ट्रम्प ने दिया था TikTok को 90 दिनों का समय
बता दें कि ट्रम्प ने 14 अगस्त को बाइटडांस के साथ एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, इसके तहत TikTok को बेचने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया था. ट्रंप प्रशासन की चिंता थी कि ऐप का उपयोग करने वाले 100 मिलियन अमेरिकियों के व्यक्तिगत डेटा को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार को दिया जा सकता है. शनिवार को उन्होंने कहा कि एक समझौते के तहत TikTok को संयुक्त राज्य में काम करना जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है. अमेरिका की प्रमुख शर्त है कि अमेरिका के TikTok यूजर्स का डेटा अमेरिका में ही रहेगा, चाइना में नहीं जाएगा. इसके अलावा दूसरी शर्त यह थी कि 90 दिनों के अंदर ही TikTok को किसी अमेरिकी को बेच देना है.

भारत में प्ले स्टोर से हटाया गया था TikTok 
भारत में अप्रैल महीने में ही TikTok ऐप को गूगल (google) ने ब्लॉक कर दिया था. ऐसा करने से कोई भी भारतीय टिकटॉक एप डाउनलोड नहीं कर सकता. 

 

Trending news