Baba Ramdev ने लॉन्च की Corona की नई दवा Coronil, गडकरी बोले- 'चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता'
Advertisement
trendingNow1851358

Baba Ramdev ने लॉन्च की Corona की नई दवा Coronil, गडकरी बोले- 'चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता'

Baba Ramdev ने आज कोरोना की एक नई दवा लॉन्च की है, नाम वही है Coronil, लेकिन इस बार बाबा रामदेव ने पूरी तैयारी, रिसर्च के साथ इस दवा को लॉन्च करने का दावा किया है. 

बाबा रामदेव ने लॉन्च की Corona की नई दवा

नई दिल्ली: Baba Ramdev Launches Coronil: बाबा रामदेव ने आज कोरोना की दवा Coronil लॉन्च की है. पिछले साल भी उन्होंने इसी नाम से दवा लॉन्च की थी, जिसे Coronil Kit कहा गया था. आज कोरोनिल लॉन्च के मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshwardhan) भी मौजूद रहे. इस नई दवा की घोषणा पर पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) का कहना है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा 'Evidence Based' है, यानी ये दवा साक्ष्यों पर आधारित है.  

'Coronil के लिए सभी पैरामीटर्स का पालन किया गया'

बाबा रामदेव ने दवा लॉन्च के मौक पर कहा कि, इस दवा के लिए जितने भी पैरामीटर्स होते हैं, सभी का पालन किया गया है. कोरोनिल पर बहुत लोगों ने सवाल उठाए थे, लोग शक की निगाह से देखते हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि- पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट और पुरुषार्थ से विश्व को करोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की यह सफल अनुसंधान संभव हो पाया है. यह औषधि आपके शरीर में प्रवेश कोरोना की कार्यप्रणाली को बाधित करने की चेष्टा रखती है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- Banking Fraud से बचाएगा ये Rap Video! जागरुकता फैलाने के सिए RBI का अनूठा अंदाज

 

चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं: गडकरी

बाबा रामदेव ने कहा कि 'कुछ लोग दवाएं बनाते हैं व्यापार के लिए, लेकिन हमने दवा बनाई उपचार और उपकार के लिए.' उन्होंने कहा कि 'मैं तो चाहता हूं कि एक समय के बाद WHO का हेड ऑफिस भारत में बन जाए'. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता' उन्होंने कहा कि लगातार रिसर्च करना समय की आवश्यकता है. 

'आयुर्वेद को पूरी दुनिया ने माना है'

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , कोलंबिया, मॉरिशस, बांग्लादेश, श्रीलंका और चीन ने भारत के आयुर्वेद को अपने रेगुलर मेडिसिन सिस्टम में लागू किया है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का डिग्री लिया हुआ डॉक्टर इन देशों में जाकर प्रैक्टिस कर सकता है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के बारे में वेदों से लेकर सभी स्थानों पर जानकारियां उपलब्ध है. 2014 में जब मुझे थोड़े समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला था. पीएम मोदी ने 2014 में आयुष मंत्रालय की स्थापना की थी, आयुर्वेद के संदर्भ में बाबा रामदेव का सपना है वही हमारा सपना भी है. 

Coronil दवा की कीमत

Coronil दवा की कीमत 535 रुपये रखी गई है .पतंजलि के कोरोना की दवा लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार का काम 6 लाख 38 हजार गांवों में जमीन पर दिखता है. उन्होंने लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हरिद्वार से दिल्ली की दूरी को 6 घंटे से तीन घंटे का कर दिया है

ये भी पढ़ें- ये रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट! बैंगलुरू में बना देश का पहला सेंट्रलाइज्ड AC टर्मिनल, देखिए तस्वीरें

Trending news