SBI Personal Loan: होली की खुशियों को कर लें दूना, ऑफर का फायदा उठाकर खरीद लें घर का सामान
Advertisement
trendingNow1872170

SBI Personal Loan: होली की खुशियों को कर लें दूना, ऑफर का फायदा उठाकर खरीद लें घर का सामान

होली से पहले अगर आप भी अपने घर के लिए कुछ सामान खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं. एसबीआई (SBI), पीएनबी(PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) बहुत कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं

सस्ते पर्सनल लोन का स्पेशल ऑफर

दिल्ली: कोरोना (Corona) काल में आय (Income) घटने से लोगों के सामने तमाम दिक्कतें आईं. इस वजह से लोग जरूरत का सामान नहीं खरीद पाए लेकिन अब होली (Holi) का त्योहार नजदीक आ गया है. अगर आप होली पर अपने घर के लिए कुछ स्पेशल सामान खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन सा बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) कम ब्याज दर पर दे रहा है.


  1. बैंक दे रहे हैं सस्ता पर्सनल लोन
  2. होली पर खरीदें घर का सामान
  3. कम ब्याज दर पर आकर्षक ऑफर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

अगर आप SBI से लोन लेना चाहते हैं तो यह आपको केवल 72089-33142 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपको बैंक की तरफ से फोन आएगा और आपसे कुछ शुरुआती सवाल पूछे जाएंगे. जवाब से संतुष्ट होने पर आपके लोन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर भी कॉल कर सकते हैं. चाहें तो SMS भेजकर भी पर्सनल लोन की जानकारी हासिल की जा सकती है. एसबीआई के पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.60 फीसदी है और आप 20 लाख रुपये तक का लोन इस ब्याज दर पर ले सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक है. पंजाब नेशनल बैंक 25,000 रुपये की न्यूनतम राशि से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे रहा है. कोई भी व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक के व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. पीएनबी का पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की अविधि की भुगतान अवधि हो सकती है और इसका ब्याज दर 8.95 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: Bank Holidays: इसी हफ्ते निपटा लें बैंक के जरूरी काम! 4 अप्रैल तक 7 दिन बंद रहेंगे बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है. UBI पांच लाख रुपये की न्यूनतम राशि से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. यूनियन बैंक 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर 8.9 फीसदी की दर से ब्याज लेता है. लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. पर्सनल लोन में 60 महीने तक की या रिटायरमेंट से एक वर्ष पूर्व भुगतान की अवधि हो सकती है.

LIVE TV:

 

Trending news