Petrol Price Today: नीचे आए क्रूड ऑयल के दाम, पेट्रोल-डीजल पर कंपन‍ियों ने दी राहत! जान‍िए लेटेस्‍ट रेट
Advertisement

Petrol Price Today: नीचे आए क्रूड ऑयल के दाम, पेट्रोल-डीजल पर कंपन‍ियों ने दी राहत! जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपन‍ियों की तरफ से पहले 1 नवंबर से तेल में 40 पैसे प्रत‍ि लीटर की राहत देने की उम्‍मीद की जा रही थी. लेक‍िन कंपन‍ियों ने ऐसा नहीं क‍िया.

Petrol Price Today: नीचे आए क्रूड ऑयल के दाम, पेट्रोल-डीजल पर कंपन‍ियों ने दी राहत! जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today 9th November: दो द‍िन पहले क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नजदीक पहुंच गए थे. लेक‍िन एक बार फ‍िर इनमें ग‍िरावट देखी गई. अगस्‍त-स‍ितंबर में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के बाद क्रूड में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. बुधवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड नरमी के साथ 88.72 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 95.36 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया.

आम आदमी को राहत म‍िली
ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से क्रूड के उत्‍पादन में कटौती की घोषणा के बाद कच्‍चे तेल में उठा-पटक बनी हुई है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से पहले 1 नवंबर से तेल में 40 पैसे प्रत‍ि लीटर की राहत देने की उम्‍मीद की जा रही थी. लेक‍िन कंपन‍ियों ने ऐसा नहीं क‍िया. हालांक‍ि पांच महीने से भी ज्‍यादा समय से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं आने से आम आदमी को राहत म‍िली है.

एक्‍साइज ड्यूटी घटाने पर सस्‍ता हुआ था पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल के दाम में आख‍िरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था. यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के रेट पांच महीने से भी ज्‍यादा से स्‍थ‍िर हैं. 22 मई को सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी घटाई गई थी. एक्‍साइज में कटौती से देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्‍ता हो गया था. इसके बाद महाराष्‍ट्र में तेल पर वैट कम क‍िया गया, ज‍िससे कीमत में ग‍िरावट आई.

शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 9th November)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

आपको बता दें सरकारी तेल कंपन‍िययों भारत पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (BPCL), इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (IOCL) और ह‍िंदुस्‍तान पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (HPCL) अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार रोजाना तेल की कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल या डीजल के भाव में क‍िसी भी तरह का बदलाव होने पर उसे सुबह 6 बजे से लागू क‍िया जाता है. अलग-अलग राज्‍यों में वैट की तरह अलग होने पर राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल का रेट एक जैसा नहीं रहता.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news