Petrol-Diesel Price: सीएनजी की महंगी कीमत के बीच कहां पहुंचा पेट्रोल-डीजल, चेक करें लेटेस्‍ट रेट
Advertisement
trendingNow11186954

Petrol-Diesel Price: सीएनजी की महंगी कीमत के बीच कहां पहुंचा पेट्रोल-डीजल, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today 17th May: तेल कंपन‍ियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के रेट स्‍थ‍िर क‍िए हुए हैं. मंगलवार को लगातार 42वें द‍िन तेल की कीमतों में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. रेट स्‍थ‍िर होने से आम जनता ने राहत की सांस ली है.

Petrol-Diesel Price: सीएनजी की महंगी कीमत के बीच कहां पहुंचा पेट्रोल-डीजल, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today 17th May: करीब डेढ़ महीना होने वाला है और पेट्रोल-डीजल के रेट एक ही स्‍तर पर चल रहे हैं. मंगलवार को लगातार 42वें द‍िन देश की प्रमुख तेल कंपन‍ियों की तरफ से तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. पेट्रोल-डीजल के रेट स्‍थ‍िर होने से आम जनता ने राहत की सांस ली है. कंपन‍ियों ने आख‍िरी बार 6 अप्रैल 2022 को 80 पैसे प्रत‍ि लीटर का इजाफा क‍िया था.

क्रूड ऑयल के रेट में तेजी

क्रूड ऑयल के रेट में म‍िला-जुला रुख द‍िखाई द‍िया। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड मामूली ग‍िरावट के साथ 114.2 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड बढ़कर 114.4 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया।  6 अप्रैल से पहले 22 मार्च से 5 अप्रैल तक तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल व डीजल में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया था.

आपके शहर के आज के रेट (Petrol-Diesel Price on 17th May)

दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर

एक साल में 30 रुपये महंगी हुई CNG

पीटीआई के अनुसार पिछले एक साल में सीएनजी की कीमत में 30.21 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज क‍िया गया. इस साल की ही बात करें तो 1 जनवरी से लेकर अब तक साढ़े चार महीने में सीएनजी के रेट 20.57 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. जनवरी में सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, अब यह बढ़कर 73.61 रुपये पर पहुंच गई. अप्रैल में ही कीमत चार बार बढ़ी हैं.

इस शहर में डीजल 85.83 रुपये

देश में पेट्रोल और डीजल के सबसे कम रेट पोर्टब्‍लेयर में हैं. यहां पर मंगलवार को पेट्रोल 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है. मार्च में पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने से पहले द‍िल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. वहीं डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर था.

Trending news