Petrol Diesel Price: CNG के बाद पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा? यहां फटाफट चेक करें ताजा रेट
Advertisement

Petrol Diesel Price: CNG के बाद पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा? यहां फटाफट चेक करें ताजा रेट

Petrol Diesel Price: आज लगातार 40वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बीते 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों 80 पैसे का उछाल आया था. यहां जानिए आपके शहर का रेट...

Petrol Diesel Price: CNG के बाद पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा? यहां फटाफट चेक करें ताजा रेट

Petrol-Diesel Price on 16nd May: तेल कंपनियों ने आज यानी 16 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज लगातार 40वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये का इजाफा हुआ था. लेकिन बीते 6 अप्रैल से ये दाम स्थिर हैं.

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के ऊपर हैं. इस वक्त देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में है. वहां पेट्रोल 91.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर है.

क्या है आपके शहर का रेट

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर

CNG की कीमतों में हुआ इजाफा

रविवार को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में CNG में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमत में देश के अन्य हिस्सों में भी इजाफा किया है.

PNG के दाम स्थिर

पेट्रोल-डीजल के साथ ही देश के महानगरों में सीएनजी के भी दाम स्थिर हैं. दिल्ली में सीएनजी 71.61 रुपये/किलो, मुंबई में 76 रुपये, करनाल-कैथल में रेट 80.27 रुपये, गुरुग्राम में 79.94 रुपये, मुजफ्फरनगर-मेरठ-शामली में 78.84 रुपये, अजमेर-पाली-राजसमंद में 81.88 रुपये, कानपुर-हमीरपुर-फतेहपुर में 83.40 रुपये और रेवाड़ी में 82.07 रुपये प्रति किलो हैं.

Trending news