पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर आई कमी, ये रहा आज का भाव
Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर आई कमी, ये रहा आज का भाव

पिछले करीब 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत में चल रही तेजी पर गुरुवार को लगाम लग गई. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे की गिरावट आई.

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर आई कमी, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : पिछले करीब 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत में चल रही तेजी पर गुरुवार को लगाम लग गई. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे की गिरावट आई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के रेट 71.80 रुपये और डीजल 66.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें लोकसभा चुनाव की वोटिंग पूरी होने के बाद से तेल की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी था. 28 और 29 मई को पेट्रोल के भाव स्थित रहने के बाद आज (30 मई) को इनमें गिरावट आई. पिछले 10 दिन में ही पेट्रोल में करीब 83 पैसे की तेजी आई थी.

पेट्रोल-डीजल के आज के रेट
गुरुवार सुबह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 6 पैसे की गिरावट के साथ पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.80 रुपये, 77.38 रुपये, 73.84 रुपये और 74.5 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में भी 6 पैसे की गिरावट आई और यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 66.63 रुपये, 69.79 रुपये, 68.36 रुपये और 70.41 रुपये के स्तर पर आ गया. एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.89 रुपये और नोएडा में 71.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले बुधवार पेट्रोल के रेट स्थिर रहे थे.

क्रूड ऑयल के भाव में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में गुरुवार को तेजी आई. गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.21 डॉलर प्रति बैरल के उछाल के साथ 59.02 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.07 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.94 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया. वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में हल्की तेजी आई है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.80 ₹66.63
मुंबई ₹77.38 ₹69.79
कोलकाता ₹73.84 ₹68.36
चेन्नई ₹74.50 ₹70.41
नोएडा ₹71.37 ₹65.68
गुरुग्राम ₹71.89 ₹65.76

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं. तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं. इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.

Trending news