Petrol Price 18 April 2021 Update: अप्रैल के महीने में लगातार तीसरे दिन कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल से पहले मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में तीन बार कटौती हुई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज लगातर तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल महंगा हो रहा है, ब्रेंट क्रूड अब लगभग 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. दरअसल 15 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की थी, जिसके बाद दाम फिलहाल स्थिर बने हुए हैं.
15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च में पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे प्रति लीटर घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है. कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गई थी. लेकिन अब इसमें तेजी लौटने लगी है. इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 18बार महंगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News! 1 जुलाई से सैलरी में होगा बड़ा बदलाव
दिल्ली में पेट्रोल आज 90.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये पर बिक रहा है.
मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई थीं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. तब पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.40 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 6.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.73 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Good driving habits: आदत में शुमार करें काम की ये बातें! अपने आप कम हो जाएगा Fuel का मंथली खर्च
VIDEO
अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 15 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.81 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 15 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था.
अप्रैल में हुई इस एक कटौती के बावजूद डीजल की कीमतें महंगाई के आसमान पर हैं. मुंबई में डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 87.81 रुपये पर है, दिल्ली में डीजल 80.87 रुपये से कम होकर 80.73 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.75 से कम होकर 83.61 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.88 रुपये से कम होकर 85.75 रुपये है. डीजल दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर था.
LIVE TV