Petrol-Diesel Price List: पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की खपत काफी बढ़ गई है. रोजमर्रा के काम के लिए लोगों को ईंधन की जरूरत पड़ती है. वहीं इसके दाम में होने वाले बदलाव से लोगों के बजट पर भी काफी असर पड़ता है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Today 1 August 2022: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (1 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. करीब दो महीने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 21 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की गई थी. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) सस्ता हो गया. वहीं आज एक अगस्त को नए महीने की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. महंगाई के बीच आम लोगों के लिए ये राहत की खबर है.
कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दाम काफई वक्त से स्थिर बने हुए हैं तो वहीं लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम घटा दिए गए हैं. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की गिरावट आई है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में अब से 19kg का कमर्शियल सिलेंडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कोलकाता में 2095.50, मुंबई में 19kg का कमर्शियल सिलेंडर 1936.50 रुपये में और चेन्नई में 2141 रुपये में मिलेगा.
पेट्रोल-डीजल के आपके शहर का दाम (Petrol-Diesel Price List)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर