Trending Photos
Petrol Price 18 June 2021 Update: आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े हैं. आलम ये है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम अब 108 रुपये के पार निकल गए हैं, यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 108.07 रुपये हो गया है. जबकि यहां डीजल भी 100 रुपये के ऊपर जा चुका है. श्रीगंगानगर देश के पहला शहर है, जहां डीजल का रेट 100 रुपये को पार कर गया है.
आज पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी रहने की आशंका बनी हुई है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक करीब 14 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई.
ये भी पढ़ें- Hyundai की बड़ी SUV Alcazar आज होगी लॉन्च, खरीदने से पहले देखिए क्या है इसमें खास और कीमत
दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 96.93 रुपये, मुंबई में पेट्रोल आज 103.08 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 98.14 रुपये पर बिक रहा है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 96.66 96.93
मुंबई 102.82 103.08
कोलकाता 96.58 96.84
चेन्नई 97.91 98.14
पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की कीमतों पर एक नजर डाल लेते हैं. मुंबई में डीजल 95.14 रुपये है. दिल्ली में डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 90.54 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 92.31 रुपये है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 87.41 87.69
मुंबई 94.84 95.14
कोलकाता 90.25 90.54
चेन्नई 92.04 92.31
मुंबई में पेट्रोल का रेट 102 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. जबकि डीजल 95 रुपये के करीब पहुंच चुका है. जून में अबतक 10 बार दाम बढ़ चुके हैं. जून में पेट्रोल 2.47 रुपये महंगा हो चुका है जबकि डीजल 2.31 रुपये महंगा हुआ है.
इसके पहले मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16 बार बढ़ाईं गईं. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है.
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
LIVE TV