पेट्रोल के दाम बढ़े, लगातार दो दिनों से डीजल में राहत, जानें आज के रेट
Advertisement

पेट्रोल के दाम बढ़े, लगातार दो दिनों से डीजल में राहत, जानें आज के रेट

गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कमी हुई थी, आज 5 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.76 रुपये है. (फाइल)

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को मामूली वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत रही. देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों में डीजल 15 पैसे लीटर सस्ता हुआ है. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, जबकि डीजल भाव में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे और मुंबई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. 

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली  ₹72.76 ₹66.65
मुंबई ₹78.38 ₹ 69.81
कोलकाता ₹74.84 ₹ 68.44
चेन्नई ₹ 75.57 ₹70.43
नोएडा ₹72.16 ₹65.73
गुरुग्राम ₹72.70 ₹65.84

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.76 रुपये, 74.84 रुपये, 78.38 रुपये और 75.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.65 रुपये और 68.44 रुपये प्रति लीटर, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर पर हो गई हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news