Trending Photos
नई दिल्ली: Petrol Price 08 August 2021 Update: बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 22वें दिन महंगे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) से आम जनता को राहत दी है. रविवार को भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के भाव में फेरबदल नहीं हुआ है. IOCL की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही, इंटरनेशनल बाजार में भी इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुआ है.
देश में पेट्रोल- डीजल की कीमत लगातार आसमान छू रही थी. पिछले 42 दिनों में कीमतों में तेजी की बात करें पेट्रोल लगभग 11.52 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. डीजल 9.08 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. लेकिन मई के बाद से लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतों में 22 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways का नया नियम! ट्रेन टिकट बुक करते समय इस खास कोड का रखें ध्यान, वरना आपको नहीं मिलेगी सीट
गौरतलब है कि 18 जुलाई के बाद से ईंधन के दाम स्थिर हैं. पेट्रोल डीजल की कीमत में 17 जुलाई को आखिरी बार बदालव देखने को मिला था. 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था लेकिन डीजल के रेट्स स्थिर थे. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के भाव.
शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
भोपाल 110.20 98.67
रांची 96.68 94.84
बेंगलुरु 105.25 95.26
पटना 104.25 95.57
चंडीगढ़ 97.93 89.50
लखनऊ 98.92 90.26
ये भी पढ़ें- फैमिली में किसी के पास है LPG कनेक्शन? तो आपको मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा, जानें इसके बारे में सबकुछ
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV