Advertisement
trendingPhotos915598
photoDetails1hindi

Best Tower Fans: कूलर की जगह इन पोर्टेबल Tower Fans को ले रहे लोग, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

टेबल फैन्स का जमाना बीत चुका है. अब इनकी जगह नई टेक्नोलॉजी और दमदार पावर वाले टावर फैन्स (Tower Fans) ने ले ली है. वैसे तो पिछले काफी समय ये आपकी नजदीकी दुकानों पर उपलब्ध हैं, लेकिन कोरोना काल में भीषण गर्मी के चलते इनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ये पोर्टेबल फैन्स आपके घर और ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट हैं और उन्हें बढ़िया लुक भी देते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेस्ट टावर फैन्स, उनके फीचर्स और प्राइस के बारे में...

ऊषा प्लास्टिक फाइबर टावर फैंस (ब्लैक एंड व्हाइट

1/5
ऊषा प्लास्टिक फाइबर टावर फैंस (ब्लैक एंड व्हाइट

ऊषा प्लास्टिक फाइबर टावर फैन में 100 फीसदी कॉपर मोटर का इस्तेमाल किया है, जिसकी क्षमता 35 वाट है. स्लीक और आकर्षक डिजाइन वाले इस कूल में स्पीड सेटिंग्स और 2 घंटे का मैनुअल टाइमर है. मार्केट में इसकी कीमत 3080 रुपये है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप इसे 513 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा HSBC कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

रसेल हॉब्स आरटीएफ 4800 टॉवर फैन

2/5
रसेल हॉब्स आरटीएफ 4800 टॉवर फैन

रसेल हॉब्स आरटीएफ 4800 टॉवर फैन में 12 घंटे का टाइमर, ABS हाउसिंग, रिमोट कंट्रोल के साथ तीन स्पीड लेवल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फैन में टेम्परेचर डिस्प्ले के साथ फुल फंक्शन एलईडी भी दिया गया है. मार्केट में से खरीद पर आपको ये पंखा 8990 रुपये का पड़ेगा. लेकिन ऑनलाइन आप इसे 1,498 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर ले सकेंगे. इसके अलावा HSBC कैशबैक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

सिम्फनी डुएट आई-एस 6 लीटर पर्सनल पेडस्टल कूलिंग फैन

3/5
सिम्फनी डुएट आई-एस 6 लीटर पर्सनल पेडस्टल कूलिंग फैन

सिम्फनी डुएट  is-6L पर्सनल पेडस्टल कूलिंग फैन 6 लीटर वाटर टैंक कैपिसिटी के साथ आता है. इस पंखे में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ऑटो-रोटेशन, कंट्रोल पैनल और डीटेचैबल पेडेस्टल दिए गए हैं. इस फैन की कीमत 6199 रुपये है. लेकिल ऑनलाइन खरीद पर आपको ये 1,033 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है.

आईबेल डीलक्स टावर फैन

4/5
आईबेल डीलक्स टावर फैन

आईबैल डीलक्स टावर फैन 25 फीट की दूरी तक पावरफुल हवा फेंक सकता है. इसमें बटन कंट्रोल मिलते हैं और प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है. इसका कुल वजन सिर्फ 6 किलोग्राम है. ये फैन 2,944 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करते हैं तो HSBC कैशबैक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

बजाज स्नोवेंट टॉवर फैन

5/5
बजाज स्नोवेंट टॉवर फैन

बजाज स्नोवेंट टॉवर फैन में 150 वाट की मोटर है. यह हल्के वजन वाला पोर्टेबल फैन है, जिसे बटन से कंट्रोल किया जा सकता है. इस फैन की कीमत 3848 रुपये है. लेकिन बजाज जैसे ब्रैंड के इस टावर फैन को 641 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. वहीं HSBC कैशबैक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए आप अतिरिक्त 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़