अगर किसान आंदोलन की वजह से आपकी Air India की फ्लाइट मिस हो गई तो आपको टिकट के पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. Air India ने अपने यात्रियों की परेशानी को समझते हुए ये ऐलान किया है.
दरअसल, किसानों के विरोध प्रदर्शनों की वजह से गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं बंद रहीं, जिससे हवाई यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके या फिर देरी से पहुंचे, जिनकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई. Air India ने ऐसे यात्रियों के किराया वापसी की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया है.
आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली, हरियाणा समेत पंजाब में कई जगहों पर हाइवे जाम है. जिसकी वजह से एयरपोर्ट न पहुंच पाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने ये बड़ी राहत दी है, जिसकी जानकारी एयर इंडिया ने एक Tweet के जरिए दी है.
Air India ने उन यात्रियों की फ्लाइट को भी री-शेड्यूल करने का भरोसा दिया है, जिनकी फ्लाइट आंदोलन की वजह से छूट गई. Air India का कहना है कि दिल्ली की सीमाएं बंद होने से दिल्ली-NCR में यातायात बाधाओं को देखते हुए हम प्रभावित यात्रियों को उनका यात्रा कार्यक्रम फिर से तय करने (बदलकर दूसरी तारीख का टिकट लेने) की अनुमति देते हैं. हालांकि शुरू में छूट केवल गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निर्धारित उड़ानों के लिए वैध थी, मगर अब इस राहत क शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है, यानि जिनकी फ्लाइट रास्ते बंद होने की वजह से शुक्रवार को छूट उन्हें भी फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने आ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से लगने वाली तमाम सीमाएं सील कर दी हैं. ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से आ रहे हैं. इन बॉर्डर्स पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है.
शुक्रवार को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सैकड़ों यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर किसानों को दिल्ली में आने से रोक दिया, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़