Advertisement
trendingPhotos861133
photoDetails1hindi

Atum 1.0 मचा रही है धमाल, महज 7 रुपये में कीजिए 100 किलोमीटर का सफर

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. महंगाई की वजह से आम आदमी की जिंदगी मुहाल हो रही है. लगातार जेब पर बढ़ते बोझ की वजह से आम आदमी अब पेट्रोल-डीजल का विकल्प तलाश रहा है. ऐसे वक्त में Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि Atum 1.0 से 100 किलोमीटर का सफर महज 7 रुपये में पूरा किया जा सकता है.

 

Atum 1.0 की धूम

1/5
Atum 1.0 की धूम

हैदराबाद की व्हीकल स्टार्ट-अप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने Atum 1.0 को बनाया है. कंपनी का दावा है कि बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत दोनों से Atum 1.0 बड़ी राहत दिलाएगी.

बहुत सस्ता है Atum 1.0 का सफर

2/5
बहुत सस्ता है Atum 1.0 का सफर

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक Atum 1.0 की बैटरी महज 4 घंटों में चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है. फुल चार्ज होने में महज 7-8 रुपये का खर्चा ही आता है. कंपनी बैटरी की 2 साल की गारंटी भी दे रही है. 

कैसे करें बुकिंग

3/5
कैसे करें बुकिंग

Atum 1.0 को कंपनी के आधिकारिक पोर्टल atumobile.co के जरिए बुक किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद से अब तक 400 से ज्यादा बुकिंग भी हो चुकी हैं. कंपनी का दावा है कि अब डिलीवरी का काम भी शुरू हो गया है.

Atum 1.0 की कीमत और फीचर्स

4/5
Atum 1.0 की कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक बाइक  Atum 1.0 का बेस प्राइस 50,000 रुपये रखा गया है. इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर इस बाइक की गति को बेहद कम रखा गया है. Atum 1.0 में आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेल लाइट भी दी गई है.

ई बाइक RV400 से है मुकाबला

5/5
ई बाइक RV400 से है मुकाबला

Atum 1.0 का मुकाबला Revolt की RV400 बाइक से माना जा रहा है. RV400 पूरी तरह स्मार्ट बाइक है और आपके फोन से कनेक्ट रहती है. नजदीकी स्वैप स्टेशन का पता भी ये बाइक दिखाती है जहां से आप बैटरी बदल सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़