कंपनी का कहना है कि युलु DEX को स्पेशल रूप से वर्कर्स की थकान को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे डिलीवरी अधिकारियों की ऑपरेटिंग लागत में लगभग 35-40% की कमी आने की उम्मीद है. शून्य-उत्सर्जन वाहन होने के नाते, युलु डीईएक्स वायु प्रदूषण को कम करने में भी योगदान देगा.
युलु DEX के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 60 किमी की रेंज मिलती है. इसके साथ आपको लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है. इसकी अधिकतम स्पीड 25 kph है. बता दें कि इसकी सबसे खास ये है कि, इसको चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं इसके पीछे आप 12 किलो तक का वजन रख सकेत हैं. ये स्कूटर फुड, ग्रोसरी और दवाई की डिलीवरी के लिए सबसे बेस्ट है.
ईवी सर्विस प्रोवाइडर देश भर में विभिन्न मेट्रो शहरों में उपलब्ध है. युलु अब अपने प्रोडक्ट के विस्तार में लगा हुआ है. बजाज ऑटो की तरफ से बनाया गया एक नया ईवी भी इसी लिस्ट में शामिल है. कंपनी इस साल के अंत तक अपने 10,000 से 50,000 यूनिट तक बढ़ाएगी.
लास्ट-माइल डिलीवरी स्कूटर के अलावा, युलु अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को पांच-छह प्रोडक्ट्स और भी लाना चाहता है. जो अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करेंगे. उदाहरण के लिए, शहर में ईवीएस लास्ट माइल कनेक्टिविटी, कॉलेज कैंपस इस्तेमाल के लिए ई-स्कूटर आदि.
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आज कल हर कंपनी अपना स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है. वहीं कई ऐसी भी हैं जो कम कीमत में ईको फ्रेंडली और लाइट वेट वाले स्कूटर्स को लॉन्च कर रही है. कुछ ऐसा ही युलु ने भी किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़