Golden Chariot Train 14 मार्च से फिर से शुरू हो गई है. ये ट्रेन बेंगलुरू से शुरू होकर तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और गोवा होते हुए वापस बेंगलुरू को लौटेगी.
Golden Chariot ट्रेन को गोल्डन रथ भी कहा जाता है. नाम के हिसाब से ही इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे और बाथरूम और शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग की गई है. ट्रेन में बैठकर शाही लुत्फ उठाया जा सकता है.
कर्नाटक की शान Golden Chariot का एक पैकेज 6 रात-7 दिन का है. इसमें ट्रेन बेंगलुरू से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोल, पट्टाडकल, गोवा होते हुए वापस बेंगलुरू लौटेगी. दूसरे पैकेज में 3 रात-4 दिन में बेंगलुरु से मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम होकर वापस बेंगलुरू लौटेगी.
दो लोगों के एक केबिन का किराया 2,08,090 तय किया गया है जबकि Single Supplement का किराया 1,56,070 रखा गया है. किराए में 35 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. इसके अलावा बुकिंग कराने पर रिटर्न एयर टिकट भी उपहार के तौर पर मिलेगा.
इस शाही ट्रेन को 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने शुरू किया था. बाद में इसका संचालन IRCTC ने ले लिया था. इस ट्रेन की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.goldenchariot.org से की जा सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़