Advertisement
trendingPhotos809571
photoDetails1hindi

IKEA ने देश में खोला अपना दूसरा स्टोर, हैदराबाद के बाद अब यहां पर सस्ते में मिलेगा सामान

IKEA Store Mumbai: इस स्टोर में लोगों को 7,000 शानदार डिजाइन वाले होम फर्नीचर्स देखने को मिलेंगे. जो लुक्स और बनावट में काफी आकर्षक होंगे और कीमत के मामले में बेहद किफायती. यहां पर आप इन प्रोडक्ट्स को नजदीक से देख  सकेंगे और अपनी पसंद से खरीद भी सकेंगे. 

यहां पर खुला है स्टोर

1/5
यहां पर खुला है स्टोर

यह स्टोर थाणे-बेलापुर रोड पर टर्बे स्टेशन से 600 मीटर की दूरी पर खुला है. इस स्टोर का एरिया 5.3 लाख वर्ग फीट है.   

हर साल 50 लाख लोगों के आने की उम्मीद

2/5
हर साल 50 लाख लोगों के आने की उम्मीद

IKEA को उम्मीद हैं कि हर साल इस स्टोर में 50 लाख लोग आएंगे. वहीं कोरोना काल में कई लोगों को रोजगार मिलेगा.

 

महाराष्ट्र में खुला पहला बड़ा स्टोर

3/5
महाराष्ट्र में खुला पहला बड़ा स्टोर

यह स्टोर महाराष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा स्टोर है. इतना बड़ा स्टोर अभी तक पूरे राज्य में कहीं भी नहीं हैं.

रोजाना इतने समय खुलेगा स्टोर

4/5
रोजाना इतने समय खुलेगा स्टोर

नवी मुंबई का यह स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर के रात के 9 बजे तक खुलेगा. 

 

हैदराबाद के स्टोर में है कैफेटेरिया

5/5
हैदराबाद के स्टोर में है कैफेटेरिया

इससे पहले हैदराबाद में कंपनी ने अपना पहला रिटेल स्टोर खोला था. यह स्टोर भी काफी बड़ा है. हैदराबाद के स्टोर में एक कैफेटेरिया भी खोला गया था. जहां पर लोगों को स्वादिष्ट भोजन भी कम कीमत पर मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़