यह स्टोर थाणे-बेलापुर रोड पर टर्बे स्टेशन से 600 मीटर की दूरी पर खुला है. इस स्टोर का एरिया 5.3 लाख वर्ग फीट है.
IKEA को उम्मीद हैं कि हर साल इस स्टोर में 50 लाख लोग आएंगे. वहीं कोरोना काल में कई लोगों को रोजगार मिलेगा.
यह स्टोर महाराष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा स्टोर है. इतना बड़ा स्टोर अभी तक पूरे राज्य में कहीं भी नहीं हैं.
नवी मुंबई का यह स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर के रात के 9 बजे तक खुलेगा.
इससे पहले हैदराबाद में कंपनी ने अपना पहला रिटेल स्टोर खोला था. यह स्टोर भी काफी बड़ा है. हैदराबाद के स्टोर में एक कैफेटेरिया भी खोला गया था. जहां पर लोगों को स्वादिष्ट भोजन भी कम कीमत पर मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़