Advertisement
trendingPhotos799449
photoDetails1hindi

दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर कंपनी IKEA यहां खोलेगी अपना नया स्टोर, कब से कर पाएंगे शॉपिंग?

फर्नीचर की दुनिया में IKEA का नाम सबसे ऊपर है. हैदराबाद के बाद अब इस कंपनी ने अपनी स्टोर नवी मुंबई में खोलने का ऐलान किया है. IKEA को उसके किफायती और उम्दा क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. 

IKEA नवी मुंबई में खोलेगी स्टोर

1/5
IKEA नवी मुंबई में खोलेगी स्टोर

IKEA ने बताया कि ये स्टोर 5 लाख स्क्वैयर फीट (sq. ft) में फैला होगा, जिसमें 7000 से ज्यादा होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स मौजूद होंगे, जिन्हें हर घर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ये फर्नीचर्स किफायती और अच्छी क्वालिटी के होंगे. आइकिया ने भारत में अपना पहला स्‍टोर 2018 में हैदराबाद में खोला था.

कस्टमर्स को मिलेगा शानदार अनुभव

2/5
कस्टमर्स को मिलेगा शानदार अनुभव

IKEA का ये फर्नीचर स्टोर ठाणे-बेलापुर रोड पर होगा जो कि तर्भे स्टेशन से करीब 600 मीटर की दूरी पर है. कस्टमर यहां आकर अपने पसंद के फर्नीचर को देख सकेंगे, उनका अनुभव ले सकेंगे और खरीद भी सकेंगे. ग्राहकों को IKEA के कुछ आइकॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे BILLY बुक केस, MALM बेड, EKTORP सोफा को देखने और अनुभव करने का मौका मिलेगा. 

पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

3/5
पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

इस दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी तरह की  कदम भी उठाए जाएंगे. इसलिए IKEA स्टोर में जाने से पहले विजिर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उन्हें दिन और समय का स्लॉट दिया जाएगा, तभी विजिटर्स जाकर IKEA स्टोर्स का अनुभव ले सकेंगे. 

6000 से ज्यादा नौकरियों के मौके

4/5
6000 से ज्यादा नौकरियों के मौके

IKEA का कहना है कि मुंबई में हमारा ऑनलाइन स्टोर 2019 से मौजूद है, अब लोग हमारे शानदार IKEA स्टोर जाकर शॉपिंग कर सकेंगे. इससे महाराष्ट्र में 2030 तक 6000 से ज्यादा नौकरियों के भी मौके बनेंगे. इसमें 50 परसेंट तक महिलाएं होंगी. IKEA मुंबई के अलावा हैदराबाद और पुणे में भी मौजूद है. जहां 3.5 करोड़ विजिटर्स हैं. 2022 तक इनकी संख्या 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. 

Noida में भी खुलेगा IKEA का स्टोर

5/5
Noida में भी खुलेगा IKEA का स्टोर

IKEA अपना सबसे बड़ा रिटेल स्टोर नोएडा में खोलने जा रही है. यह आउटलेट साल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. आइकिया ने दिसंबर 2018 में यूपी सरकार के साथ 1 रोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया था. इस करार के तहत कंपनी ने नोएडा सहित यूपी के कई शहरों में 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया था. आइकिया को नोएडा में 74,833 वर्ग मीटर जमीन का आवं‍टन किया जा चुका है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़