Advertisement
trendingPhotos1571477
photoDetails1hindi

Jyotiraditya Scindia Lifestyle: काफी ठाठ से रहते हैं ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, ऐसा है 4500 करोड़ का आलीशान घर

 Jai Vilas Palace: ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजघराने को जय विलास पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसे 1874 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा जयाजीराव सिंधिया ने बनवाया था. आज हम आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलीशान जय विलास पैलेस का टूर करवाने वाले हैं.

1/5

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का घर भी कोई आम घर नहीं है. इनका घर काफी आलीशान है और मध्य प्रदेश में स्थित है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का घर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है और यह किसी महल से कम नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजघराने को जय विलास पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसे 1874 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा जयाजीराव सिंधिया ने बनवाया था. आज हम आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलीशान जय विलास पैलेस का टूर करवाने वाले हैं.

2/5

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, सिंधिया राजवंश के राजकुमार हैं. वर्तमान में वह भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इसी राजमहल में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और बच्चों महानआर्यमन सिंधिया, अनन्या राजे सिंधिया के साथ रहते हैं.

3/5

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधवराव सिंधिया की मृत्यु के बाद 2001 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपना करियर शुरू किया. लगभग 20 वर्षों तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद उन्होंने 2020 में बीजेपी के साथ हाथ मिलाया. 2021 में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया गया.

4/5

जय विलास पैलेस उन्नीसवीं सदी का एक महल है, जिसकी स्थापना 1874 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयाजीराव सिंधिया ने की थी. 1876 में भारत आने वाले प्रिंस जॉर्ज और वेल्स की राजकुमारी मैरी के स्वागत के लिए महल का निर्माण किया गया था. सिंधिया वंश ने कभी ग्वालियर पर शासन किया था और आज भी शहर में रहने वाले लोगों के जरिए परिवार के सदस्यों का बहुत सम्मान दिया जाता है.

5/5

अब महल के कुछ हिस्से को "जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय" में बदल दिया गया है और परिवार के सदस्य बाकी महल में रहते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर के एक हिस्से को म्यूजियम विंग के रूप में विकसित किया गया है. 400 कमरों में से 35 कमरों को म्यूजियम में बदला गया है. वहीं आज के वक्त में जय विलास पैलेस की कीमत करीब 4500 करोड़ रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़