Advertisement
photoDetails1hindi

LIC MF की 5 सुपरहिट स्कीम! सिर्फ 5 साल में पैसे ​कर दिए डबल, आपने लगाया है पैसा?

अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो LIC की सहयोगी कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में आपके लिए बेस्ट है. LIC की सहयोगी यह कंपनी म्यूचुअल फंड मार्केट में कई तरह के स्कीम पेश कर रही है. इसमें इक्विटी और डेट फंड दोनों तरह की स्कीम हैं. आइए जानते हैं LIC Mutual Fund की अलग अलग इक्विटी स्कीम के बारे में जिन्होंने बीते 5 साल में हाई डबल डिजिट में रिटर्न दिए हैं. इनमें 5 साल में 16.5 फीसदी से 18.5 फीसदी CAGR रिटर्न मिला है. SIP करने वालों को भी यहां जबरदस्त रिटर्न मिला है. 

LIC MF Large Cap Fund है सुपरहिट

1/5
LIC MF Large Cap Fund है सुपरहिट

LIC MF Large Cap Fund ने 5 साल में 16.3 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.12 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.10 लाख रुपये हो गया. ये निवेश आपके लिए बढ़िया रिटर्न ल सकता है. 

LIC MF Tax Plan भी कम नहीं

2/5
LIC MF Tax Plan भी कम नहीं

LIC MF Tax Plan ने 5 साल में 16.5 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.14 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.08 लाख रुपये हो गया.

 

LIC MF ETF- Nifty 50 का जबरदस्त प्रदर्शन

3/5
LIC MF ETF- Nifty 50 का जबरदस्त प्रदर्शन

LIC MF ETF- Nifty 50 ने 5 साल में 17.66 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.26 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.13 लाख रुपये हो गया. ये निवेश भी आपके लिए बेस्ट है. 

LIC MF Large & Mid Cap Fund का बंपर रिटर्न

4/5
LIC MF Large & Mid Cap Fund का बंपर रिटर्न

LIC MF Large & Mid Cap5 Fund ने 5 साल में 18.41 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.33 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश .38 लाख रुपये हो गया. यानी यहां लगाया पैसा आपका झट से डबल होगा. 

LIC MF ETF- Sensex का जलवा

5/5
LIC MF ETF- Sensex का जलवा

LIC MF ETF- Sensex ने 5 साल में निवेशकों को 18.5 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. 1 लाख की वैल्यू इस दौरान 2.24 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.17 लाख बन गया. ये निवेश आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़