Advertisement
trendingPhotos847828
photoDetails1hindi

Mahindra ने लॉन्च की सबसे सस्ती एसयूवी Scorpio S3+, सिर्फ इतने रुपये में ले जा सकेंगे घर

भारत की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार स्कॉर्पियो (Scorpio) का सस्ता वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को Scorpio S3+ नाम दिया है. कम कीमत वाली इस कार में महिंद्र ने शानदार फीचर्स दिए हैं और SUV की चाह रखने वालों को एक बेहतर विकल्प दिया है. आइए जानते हैं इसकी कार की कीमत और फीचर्स के बारे में...

जानें कितनी होगी Scorpio S3+ की कीमत

1/5
जानें कितनी होगी Scorpio S3+ की कीमत

Scorpio S3+ वैरिएंट की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत महज 11.67 लाख रुपये तय की गई है जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के बेस वैरियंट से कम है. जबकि दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

स्कॉर्पियो S3 प्लस में खास होंगे ये फीचर

2/5
स्कॉर्पियो S3 प्लस में खास होंगे ये फीचर

इस कार में वन टच लेन इंडीकेटर, ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल लैंप, साइड और रिअर फुट स्टेप्स, सेंट्रल लॉकिंग और रिअर डेमीस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सीटिंग ऑप्शन भी होगा अवेलेब

3/5
सीटिंग ऑप्शन भी होगा अवेलेब

S3+ बेस मॉडल में सिल्वर स्टील रिम, एलईडी टेल लैंप्स, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मैनुअल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको 7,8 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है. इस वैरिएंट के लुक और डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कार में मिलेगा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

4/5
कार में मिलेगा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

इस कार में आपको पुराना 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 120 PS की पावर और 280 NM का टॉर्क देता है. आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि दूसरे वैरियंट्स में 6-स्पीड 'ट्रांसमिशन दिया गया है.

 

अभी तक 4 वेरिएंट में उपलब्ध थी Scorpio

5/5
अभी तक 4 वेरिएंट में उपलब्ध थी Scorpio

गौरतलब है कि स्कॉर्पियो अभी तक कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है. इन वेरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी तीन अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर शामिल है. हालांकि अब 5वां मॉडल S3+ भी लॉन्च हो गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़