Advertisement
trendingPhotos918337
photoDetails1hindi

Maruti लॉन्च करेगी Alto से भी सस्ती कार! 4 लाख हो सकती है कीमत, नए जमाने के हिसाब होंगे फीचर्स

Maruti Cheapest Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने सबसे सस्ती कार लेकर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार को लेकर काफी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इसकी कीमत Maruti Alto से भी कम होगी. 

4 लाख में मारुति की नई कार

1/6
4 लाख में मारुति की नई कार

Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार Alto है, लेकिन मारुति अब इससे भी सस्ती कार लेकर आने वाली है जो इससे भी सस्ती होगी. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि मारुति इस सबसे सस्ती कार की कीमत 4 लाख के आस-पास हो सकती है. 

Maruti की सबसे सस्ती कार!

2/6
Maruti की सबसे सस्ती कार!

Maruti Suzuki की ये कार या तो Alto की रिप्लेसमेंट होगी या फिर उसका नया वर्जन होगी. मतलब उसको नए रंगरूप में उतारा जा सकता है. क्योंकि Alto अब एक पुरानी कार हो चुकी है. 

Alto से बेहतर फीचर्स होंगे

3/6
Alto से बेहतर फीचर्स होंगे

मारुति की इस नई छोटी कार में Maruti Alto से बढ़िया फीचर्स होंगे, खास तौर पर इसके AC वेरियंट्स में. मारुति इस कार को लेकर तैयारियों में जुटी है और इसकी लॉन्चिंग का ऐलान जल्द ही कर सकती है. अभी मारुति Alto का टॉप मॉडल 4.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम-नोएडा) में आता है. 

Alto का नया वर्जन भी हो सकता है

4/6
Alto का नया वर्जन भी हो सकता है

हालांकि गुंजाइश इस बात की भी है कि मारुति सुजुकी ये नई कार Alto के नए वर्जन के रूप में लॉन्च कर दे, क्योंकि मारुति अपनी गाड़ियों को Heartect प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर रही है. ऐसे में मारुति की नई Alto जिसे S-presso के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, Heartect प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया जाए. 

इंजन और फीचर्स

5/6
इंजन और फीचर्स

ऐसी उम्मीद है कि ये कार 1000cc के इंजन के साथ आएगी, इसके टॉप वेरिएंट में पावर विंडो जैसे बढ़िया फीचर्स हो सकते हैं. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कार में दिया जा सकता है. इस नई कार में Android Auto और Apple Car Play कनेक्शन भी देखने को मिल सकता है, ताकि आप नैविगेशन, कॉलिंग जैसे फीचर्स का मजा ले पाएं. 

 

WagonR इलेक्ट्रिक की भी टेस्टिंग

6/6
WagonR इलेक्ट्रिक की भी टेस्टिंग

इस बीच मारुति को हाल ही में WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग करते देखा गया है. हालांकि मारुति इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है, क्योंकि  WagonR इलेक्ट्रिक के पहियों पर Toyota का लोगो देखने को मिला है. इसलिए हो सकता है कि मारुति की जगह टोयोटा इसे लॉन्च करे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़