नई दिल्ली: कार खरीदना हर इंसान का सपना होता है. कई बार लोग सेकेंड हैंड कार खरीदना इसलिए पसंद करते हैं कि इस गाड़ी में हाथ दुरुस्त कर नई गाड़ी लेंगे. वहीं मौजूदा समय में कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक तौर पर कमजोर भी कर दिया है. जिसकी वजह से ज्यादातर लोग चाहकर भी नई कार नहीं खरीद सकते. ऐसे में आपके पास second hand कार खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन है. अब सवाल यह उठता है कि सेकेंड हैंड कार कौन सी लें तो आपकी इस उलझन को थोड़ा हम आसान करते हैं. यहां कुछ सेकेंड हैंड कारों के विकल्प चुने हैं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है. आईए जानते हैं कुछ पॉपुलर सेकेंड हैंड कारों के बारे में.
वैगन ऑर इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. कंपनी ने नई वैगन ऑर 2019 में लांच की है. ऐसे में अगर आप खुशकिस्मत है तो आपको यह कार भी ठीक-ठाक दाम पर सेकेंड हैंड मिल सकती है. नई गाड़ी की शोरूम कीमत करीब 4.19 लाख रुपये से 5.69 लाख रुपये है.
कंपनी की मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट का भी पेट्रोल मॉडल काफी पॉपुलर है. आठ से दस साल पुरानी कार को आप मारुति के ट्रू वैल्यू से दो से तीन लाख रुपये में खरीद सकते हैं. यह कार मारुति की फेवरिट कारों में से एक है. इसका दमदार इंजन और स्पेस आपके बेहद काम का है.
यह कार कम बजट की है. माइलेज में भी यह कार दमदार है. अगर नई Alto 800 LXI के ऑफिशियल प्राइस की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.14 लाख रुपये से ज्यादा है और यह कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में से एक है. यही नहीं अगर आप आठ से दस साल पुरानी कार ट्रू वैल्यू से खरीदते हैं तो 1.50 से दो लाख के बीच आपको अच्छे विकल्प मिल जाएंगे.
मौजूदा समय में यह कार मारुति की टॉप कारों में से एक है. इस कार की बाजार में जबरदस्त डिमांड है. माइलेज, स्पेस, डिजाइन और कलर में यह गाड़ी खासी शानदार है. इस कार में ALPHA, DELTA, ZETA जैसे वर्जन आते हैं. ALPHA आपको 4.5 लाख रुपये शुरुआती दाम में मिल सकती है. वहीं डेल्टा और जेटा के लिए आपको थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.
अपने शानदार डिजाइन, माइलेज और फीचर्स की वजह से मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. इस कार की कीमत 6.81 लाख रुपए से शुरू होकर 10.20 लाख रुपए तक जाती है. लेकिन आठ से दस साल पुरानी इस कार को सेकेंड हैंड मार्केट (Second Hand Car Market) से आप 3.50 लाख रुपए के शुरुआती दाम में खरीद सकते हैं.
हुंडई की यह गाड़ी काफी पॉपुलर है. इस कार के ब्रांड न्यू मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत 9,99.990 रुपये से शुरू है. सेकेंड हैंड क्रेटा को आप 3.50 लाख रुपये के शुरुआती दाम में खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़