देश के लीड बैंक SBI में 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम के लिए एफडी रेट बस 5 प्रतिशत है. 5 साल के लिए ब्याज दर 5.40 प्रतिशत है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक में 365 से 389 दिन के लिए 4.9 प्रतिशत है, जबकि पांच साल के लिए 5.35 प्रतिशत है. आम तौर पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में एफडी रेट इसी रेंज में हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस इससे ज्यादा मुनाफा दे रही है.
बैंक एफडी के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Account (TD) ज्यादा बेहतर है. इसमें आपको पांच साल के लिए 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस के सबसे चहेते निविष में से एक है टाइम डिपोजिट स्कीम.
बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट (RD) स्कीम (National Savings Recurring Deposit Account) में मिलता है. इसमें 5 साल के लिए आपको 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. आप यहां निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस के पांच साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates) में भी आपको बैंक एफडी से ज्यादा यानी 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. मतलब स्योरिटी और सिक्योरिटी एक साथ.
बैंक एफडी में डिपोजिट पैसे को आप पीपीएफ अकाउंट में भी निवेश कर सकते हैं. फिलहाल इसमें 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. हालांकि पीपीएफ में निवेश किया गया पैसा 15 साल के लॉकइन मोड में चला जाएगा. इसलिए यहां निवेश से पहले एक बार सोच और समझ लें.
बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज आपको पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम (National Savings Monthly Income Account, MIS) में मिल सकता है. फिलहाल इसमें 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है. आप बेहतर इंटरेस्ट पाने के लिए यहां इन्वेस्ट कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम में 6.9 प्रतिशत यानी बैंक एफडी से अधिक ब्याज मिल रहा है. आप चाहें तो बैंक एफडी के पैसे को KVP में भी निवेश कर सकते हैं. ये आपको एक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न दे सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़