Advertisement
trendingPhotos808236
photoDetails1hindi

इस इलेक्ट्रिक कार में हैं Mercedes जैसी खूबियां, Tesla को दे रही टक्‍कर, Internet पर मचा रही धमाल

देश में एक कार फिलहाल इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है. इस कार की खूबियां ऐसी हैं कि आप भी वाह कहे बगैर नहीं रह सकेंगे. 

फिलहाल चल रही है टेस्टिंग

1/4
फिलहाल चल रही है टेस्टिंग

अभी कंपनी इस कार की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर कर रही है. इसके 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि कार की कीमत काफी कम है. 

 

Make in India है कार

2/4
Make in India है कार

ये कार पूरी तरह से भारत में बनी है. यहां तक की 90 फीसदी पार्ट्स भी देशी हैं. कंपनी इसे सब्सक्रिप्शन सर्विस और लीज ऑफर के साथ पेश करेगी. 

इतने Kwh का है बैटरी पैक

3/4
इतने Kwh का है बैटरी पैक

इस कार में 96Kwh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जो 150Kwh की पावर देने में सक्षम है. इस पावर के साथ इस कार को 100kmph की स्पीड पकड़ने में महज 5.4 सेकेंड का समय लगता है.

आधे घंटे में होगी चार्ज

4/4
आधे घंटे में होगी चार्ज

कंपनी इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस करेगी जो केवल 30 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक गाड़ी को चार्ज कर देगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़