Advertisement
trendingPhotos927430
photoDetails1hindi

घट गए इन 5 Electric Scooters के दाम, TVS Motors, Ather, Ampere ने 18,000 तक कम किए रेट

e- Scooter Price Cut: सरकार की ओर से FAME-II स्कीम में बदलावों के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने दाम घटाना शुरू कर दिए हैं. देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों TVS Motors, Ather Energy ने अपने ई-स्कूटर्स के दाम घटाए हैं. Ampere ने भी अपने दो स्कूटर्स के दाम में कटौती की है. सरकार के इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं. 

FAME-II में सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई

1/5
FAME-II में सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई

केंद्र सरकार ने FAME-II (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India) योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी को 50 परसेंट बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरर्स के लिए सब्सिडी को प्रति व्हीकल 10,000 रुपये प्रति KWH से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति KWH कर दिया है.  इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिये इंसेंटिव को वाहनों की लागत के 40 परसेंट तक कर दिया गया है, जो पहले 20 परसेंट था.

TVS Motor iQube के दाम घटे

2/5
TVS Motor iQube के दाम घटे

FAME-II में मिली सब्सिडी के बाद TVS Motor ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाए हैं. कंपनी ने स्कूटर की कीमतों में सीधा 11,250 रुपये की कटौती की है. iQube का लेटेस्ट वर्जन की कीमत दिल्ली में 100,777 रुपये और बैंगलुरू में 110,506 रुपये है. जिसकी कीमत दिल्ली में पहले 112,027 रुपये थी और बैंगलुरू में 121,756 रुपये थी. ये दोनों ही कीमतें ई-स्कूटर की ऑनरोड हैं.

Ather 450X भी सस्ता

3/5
Ather 450X भी सस्ता
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather एनर्जी ने अपने स्कूटर Ather 450X के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने इस पर करीब 14,500 रुपये कम किए हैं. कटौती के बाद बैंगलुरू में  Ather 450X की नई एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1,32,426 रुपये हो गई है. इसी तरह 450 Plus की बैंगलुरू में एक्स शोरूम कीमत 1,25,490 रुपये है जबकि दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1,33,416 रुपये हो गई है. 

Okinawa Autotech ने दाम कम किए

4/5
Okinawa Autotech ने दाम कम किए
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech ने बुधवार को कहा कि उसने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ही कटौती कर दी है. कंपनी ने ई-स्कूटर्स की कीमतों में 7,209 से लेकर 17,892 रुपये की कटौती की है.  ये कटौती हाल ही में FAME II पॉलिसी के बाद की गई है. कंपनी का Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,17,600 रुपये थी. जबकि Praise Pro की नई कीमत घटकर 76,848 रुपये हो गई है, जो पहले  84,795  रुपये में बिक रही थी, यानी पूरे 7,947 रुपये की कटौती की गई है.

Magnus और Zeal के दाम भी घटे

5/5
Magnus और Zeal के दाम भी घटे

Ampere ने भी अपने दो स्कूटरों Magnus और Zeal के दाम 9000 रुपये तक घटाए हैं.  Ampere Zeal की दिल्ली में नई एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये हो गई है, जबकि Magnus की नई कीमत 65,990 रुपये रुपये हो गई है. ये कीमतें सिर्फ 30 जून तक के लिए है और आने वाले समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Magnus 84 किलोमीटर और Zeal 87 किलोमीटर की रेंज देगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़