केंद्र सरकार ने FAME-II (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India) योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी को 50 परसेंट बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरर्स के लिए सब्सिडी को प्रति व्हीकल 10,000 रुपये प्रति KWH से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति KWH कर दिया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिये इंसेंटिव को वाहनों की लागत के 40 परसेंट तक कर दिया गया है, जो पहले 20 परसेंट था.
FAME-II में मिली सब्सिडी के बाद TVS Motor ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाए हैं. कंपनी ने स्कूटर की कीमतों में सीधा 11,250 रुपये की कटौती की है. iQube का लेटेस्ट वर्जन की कीमत दिल्ली में 100,777 रुपये और बैंगलुरू में 110,506 रुपये है. जिसकी कीमत दिल्ली में पहले 112,027 रुपये थी और बैंगलुरू में 121,756 रुपये थी. ये दोनों ही कीमतें ई-स्कूटर की ऑनरोड हैं.
Ampere ने भी अपने दो स्कूटरों Magnus और Zeal के दाम 9000 रुपये तक घटाए हैं. Ampere Zeal की दिल्ली में नई एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये हो गई है, जबकि Magnus की नई कीमत 65,990 रुपये रुपये हो गई है. ये कीमतें सिर्फ 30 जून तक के लिए है और आने वाले समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Magnus 84 किलोमीटर और Zeal 87 किलोमीटर की रेंज देगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़