Advertisement
trendingPhotos810981
photoDetails1hindi

साल खत्म होने से पहले बुक करा लें अपना घर, SBI दे रहा है सस्ते में खरीदने का मौका

अलविदा हो रहे 2020 में आप अपने सपनों का घर सस्ती कीमत में खरीदकर इस साल को यादगार बना सकते हैं. भारत का सबसे बड़ा बैंक आपको ये मौका दे रहा है. 

रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

1/5
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि क्या आप भी निवेश करने के लिए प्रापर्टी सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप एसबीआई ई-ऑक्शन (SBI e-auction) में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://bit.ly/2HeLyn0 पर क्लिक करें.  

30 दिसंबर को होगी नीलामी

2/5
30 दिसंबर को होगी नीलामी

बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है. अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. नीलामी 30 दिसंबर को होगी.

इतनी हैं प्रॉपर्टी की लिस्ट

3/5
इतनी हैं प्रॉपर्टी की लिस्ट

अगले 7 दिनों में - 758 (रेसिडेंशियल) 251 (कॉमर्शियल) 98 (इंडस्ट्रियल) अगले 30 दिनों में - 3032 (रेसिडेंशियल) 844 (कॉमर्शियल) 410 (इंडस्ट्रियल) 

इसलिए होती है नीलामी

4/5
इसलिए होती है नीलामी

जिन भी प्रापर्टी के मालिक (property owner) ने उनका लोन नहीं चुकाया है. या कई बार नोटिस मिलने के बाद भी किसी वजह से लोन नहीं चुका पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन या प्रॉपर्टी बैंकों अपने कब्जे (banks take possession) में ले लेता हैं.

समय-समय पर होती रहती है नीलामी

5/5
समय-समय पर होती रहती है नीलामी

SBI समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी (SBI auctioning) करता रहता है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि (bank collects its dues) वसूल करता है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़