Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market: 8 दिन से जारी तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Today: स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 416 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा.

1/5

पिछले कुछ सत्रों की तेजी के बाद शेयर बाजार में आज नुकसान देखने को मिला है. शेयर बाजार आज लाल निशान में खुला और लाल निशान में ही बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 63 हजार के स्तर के नीचे बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 18700 के स्तर के नीचे बंद हुआ.

2/5

2 दिसंबर 2022 को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है. बीते दिन सेंसेक्स 63284.19 पर बंद हुआ था. जिसके बाद आज सेंसेक्स ने 62978.58 के स्तर पर ओपनिंग दी. वहीं आज सेंसेक्स का हाई 63148.59 रहा तो वहीं सेंसेक्स का लो प्राइज 62679.63 के स्तर का रहा. सेंसेक्स आज 415.69 (0.66%) की गिरावट के साथ 62868.50 के स्तर पर बंद हुआ.

 

3/5

वहीं निफ्टी भी आज लाल निशान में देखी गई. बीते दिन निफ्टी 18812.50 के स्तर पर बंद हुई. वहीं आज निफ्टी 18752.40 के स्तर पर खुली और 18781.95 का हाई लगाया. इसके साथ ही आज निफ्टी का लो प्राइज 18639.20 रहा. वहीं आज निफ्टी 116.40 (0.62%) की गिरावट के साथ 18696.10 के स्तर पर क्लोज हुई.

4/5

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड प्रमुख रूप से टॉप लूजर्स रहे.

5/5

दूसरी तरफ, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर्स में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़