Elon Musk की कंपनी 2021 से भारत में अपने कदम रखने जा रही है. इसके तहत अगले महीने से इसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बुकिंग शुरू होगी.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इससे पहले 2020 में ही इशारा किया था कि वो 2021 में भारत में भी अपने कदम रखने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला सबसे पहले भारत में अपने Model 3 को लॉन्च करेगी. भारत में इसकी अनुमानित कीमत 55-60 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है.
इस मॉडल को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. अभी भी ये विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
सिंगल चार्ज पर यह कार 500 किमी की दूरी तय कर लेती है. इस गाड़ी की अधिकतम रफ्तार 162 किमी प्रति घंटा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़