Advertisement
trendingPhotos809564
photoDetails1hindi

Toll Booth Free Roads Explained: सरकार कैसे देश की सड़कों को 'टोल प्लाजा मुक्त' करेगी, समझिए?

Toll Booth Free Roads Explained: नेशनल हाईवे टोल बूथ पर FasTAG जरूरी करने के बाद अब सरकार देश में सभी टोल बूथ को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है. अगर ये हो गया तो आपको टोल बूथ पर मिलने वाला लंबा जाम नहीं दिखेगा और सरकार का खजाना भी भरेगा, लेकिन ये होगा कैसे, समझिए

 

टोल कलेक्शन में 1 लाख करोड़ का इजाफा होगा

1/4
टोल कलेक्शन में 1 लाख करोड़ का इजाफा होगा

गडकरी ने कहा बताया कि मार्च तक टोल कलेक्शन 34,000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि टोल कलेक्शन के लिए GPS टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से टोल कमाई अगले 5 सालों में 1.34 लाख करोड़ पहुंच जाएगी. 

FastTag नियम लागू

2/4
FastTag नियम लागू

सरकार 15 दिसंबर 2019 को इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के लिए FastTag लागू कर चुकी है. देश के सभी NHAI टोल प्लाजा पर अब कैश लेन 1 जनवरी 2021 से खत्म कर दी जाएगी. सिर्फ FastTag लेन के जरिए ही टोल चुकाया जाएगा. 

बेरोकटोक होगा टोल कलेक्शन

3/4
बेरोकटोक होगा टोल कलेक्शन

इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का मतलब ये हुआ कि टोल कलेक्शन में किसी तरह का कोई लीकेज नहीं होगी. और पैसे का लेनदेन भी बिल्कुल पारदर्शी तरीके से होगा. टोल प्लाजा पर बेरोकटोक टोल कलेक्शन के लिए सरकार RFID (radio frequency identification) भी लेकर आई है.  

 

पुरानी गाड़ियों में भी GSP ट्रैकर

4/4
पुरानी गाड़ियों में भी GSP ट्रैकर

नितिन गडकरी ने कहा. अब सभी कमर्शियल व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आते हैं. सरकार एक योजना लेकर आने वाली है जिसमें सभी पुराने व्हीकल्स में भी GPS टेक्नोलॉजी इंस्टॉल किया जाएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़