Black Cardamom Health Benefits: भारतीय मसालों में बड़ी इलायची का स्थान बेहद खास है. यह न केवल अपने स्वाद के लिए, बल्कि स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है. खासतौर पर सर्दियों में बड़ी इलायची खाने से बहुत फायदे होते हैं, जिन्हें यहां आप जान सकते हैं-
सर्दियों में सर्दी और खांसी आम समस्याएं बन जाती हैं. बड़ी इलायची के सेवन से इन समस्याओं से राहत मिलती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले की सूजन को कम करते हैं और खांसी को कंट्रोल करते हैं.
सर्दियों में खाने के बाद अक्सर पेट में असहजता या गैस जैसी समस्याएं होती है. ऐसे में बड़ी इलायची के सेवन से राहत मिलता है. इसके साथ ही पेट संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज, अपच और बवासीर से भी राहत मिलती है.
काली इलायची में मौजूद प्राकृतिक गरमाने वाले गुण शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं. इसके सेवन से आप सर्दियों में ठंड से बच सकते हैं.
सर्दियों में शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे ठंड का अहसास ज्यादा होता है. ऐसे में काली इलायची का सेवन बहुत फायदेमंद साबित होता है. इससे शरीर को गर्मी मिलती है और अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं.
काली इलायची के सेवन से मानसिक स्थिति बेहतर होती है. यह न केवल मूड को ठीक करती है, बल्कि मानसिक थकान और तनाव को भी कम करती है.
बड़ी इलायची को आप गर्म पानी या चाय में डालकर पी सकते हैं. इसके अलावा इसे चबाकर खाना भी फायदेमंद होता है. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़