Piramal Realty: 5000 फ्लैट ड‍िलीवर करेगी पीरामल रियल्टी, 3500 करोड़ रुपये का होगा निवेश
Advertisement
trendingNow11496580

Piramal Realty: 5000 फ्लैट ड‍िलीवर करेगी पीरामल रियल्टी, 3500 करोड़ रुपये का होगा निवेश

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव साहनी ने कहा कि मुलुंड, ठाणे, महालक्ष्मी और भायखला में चार आवासीय परियोजनाओं में चरणबद्ध तरीके से 1.3 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.

Piramal Realty: 5000 फ्लैट ड‍िलीवर करेगी पीरामल रियल्टी, 3500 करोड़ रुपये का होगा निवेश

Piramal Realty Invest Rs 3500 cr: पीरामल रियल्टी चार आवासीय परियोजनाओं में अगले दो साल में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को 60 लाख वर्गफुट के क्षेत्र की आपूर्ति करना है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव साहनी ने कहा कि मुलुंड, ठाणे, महालक्ष्मी और भायखला में चार आवासीय परियोजनाओं में चरणबद्ध तरीके से 1.3 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.

1,000 अपार्टमेंट की आपूर्ति शुरू की गई
साहनी ने बताया कि इन चार परियोजनाओं में करीब 12,000 अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 80 से 85 लाख वर्गफुट क्षेत्र में काम शुरू हो चुका है और बाकी के 40 से 50 लाख वर्गफुट में अगले दो वर्ष के दौरान काम होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी आपूर्ति पर ध्यान दे रही है और शुरुआत में 10 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बने 1,000 अपार्टमेंट की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

साहनी ने कहा, 'अगले दो वर्ष में और 60 लाख वर्गफुट क्षेत्र की आपूर्ति करना है और निर्माण में हम 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे.' इस 60 वर्गफुट क्षेत्र में करीब 4,500-5000 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. (इनपुट भाषा)

Trending news