PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत 16,488 घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, जल्दी करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1967135

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत 16,488 घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, जल्दी करें आवेदन

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16,488 घरों के निर्माण को मंजूरी दी है. सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 54वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. 

PM Awas Yojana

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में 16,488 घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. दरअसल, पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केंद्र सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है. इसके साथ ही इस योजना के तहत उन लोगों को सब्सिडी भी मिलती है जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं. आपको बता दें कि सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 54वीं बैठक हुई थी. 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

  1. पीएम आवास योजना के तहत 16,488 घरों के निर्माण को मिली मंजूरी
  2. केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 54वीं बैठक में लिया गया फैसला 
  3. 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इस बैठक में हिस्सा लिया 

ऐसे करें पीएमएवाई (PMAY) में आवेदन

1. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए आप अपने मोबाइल से सरकारी ऐप  डाउनलोड कर लॉग इन आईडी बना सकते हैं.
2. अब यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा.
3. इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां दर्ज करें.
4. पीएमएवाई जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.
5. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.

किसे मिलता है योजना का लाभ?

पीएम आवास योजना (PMAY) का लाभ पहले केवल गरीब वर्ग के लिए था. लेकिन, अब होम लोन की रकम बढ़ाकर मध्यम वर्ग को भी इसका लाभ दिया जा रहा है. पहले पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपये तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 8 लाख रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक फ्री में दे रहा है 2 लाख रुपये का बेनिफिट और कई फायदे, तुरंत उठाएं लाभ

जानें इस योजना के दायरे 

ईडब्ल्यूएस के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3 लाख रुपये तय है. एलआईजी के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए. वहीं, आपको बता दें कि अब 12 और 18 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news