PM Jan Dhan Yojana 2022: अगर आप भी जन-धन खाता वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आप अपने जन-धन खाते का बैलेंस आसानी से मिस्ड कॉल के जरिए या PFMS पोर्टल के जरिये चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन दोनों का पूरा प्रोसेस.
Trending Photos
PM Jan Dhan Yojana 2022: प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के लाभार्थियों के लिए काम की खबर है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. इस योजना के तहत ग्राहकों को कई बड़ी सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी अपने खाते का बैलेंस चेक (Jan Dhan Bank Account) करना चाहते हैं तो आप घर बैठे बस एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
आप अपने जन-धन खाते का बैलेंस दो तरीकों से पता लगा सकते हैं. इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिये. यानी आप घर बैठे इसे मिनटों में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन दोनों का पूरा प्रोसेस.
PFMS पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं.
- अब यहां आप ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करें.
- अब आपको यहां दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा.
- इसके बाद आप दी गये कैप्चा कोड को भरें.
- इसके बाद आपके खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो भी जान सकते हैं. इसके तहत अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. ग्राहक ध्यान दें, आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस पर मिस्ड कॉल करना है. यानी बैंक के नियम के अनुसार, जिस नंबर से अपने रजिस्ट्रेशन किया है उसी नंबर से आपको मिस्ड कॉल देना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर