Kisan Samman Nidhi:लाखों किसानों को नहीं पहुंची सातवीं किस्त, सही जानकारी न देने से हो रहा नुकसान
Advertisement
trendingNow1849825

Kisan Samman Nidhi:लाखों किसानों को नहीं पहुंची सातवीं किस्त, सही जानकारी न देने से हो रहा नुकसान

मोदी सरकार तय वक्त पर किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की रकम भेज देती है लेकिन कुछ कारणों से अभी तक 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में ये सरकार मदद नहीं पहुंच पाई है. अगर आप भी लाभार्थी हैं और आपको योजना का लाभ नहीं मिला है तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

लाखों किसानों तक नहीं पहुंच पाई किसान सम्मान निधि

दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि ने किसानों को मुश्किल वक्त में काफी मदद दी है लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद लाखों किसानों को इसका फायदा अब तक नहीं मिल सका है. हालिया आंकड़े बताते हैं कि 15 फरवरी तक 50 लाख किसानों को भेजी गई सातवीं किस्त फेल हो गई है और 10 लाख किसानों के खेत में भेजी गई सम्मान निधि अटक गई है. 


  1. 50 लाख किसानों के लिए बड़ी खबर
  2. खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाई सम्मान निधि
  3. सही जानकारी न देना बन रहा कारण

सही जानकारी न देने से अटक रही सम्मान निधि

सरकार की तरफ से बार-बार हिदायत दी जा रही है कि लाभार्थी किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान सही जानकारी दें जिससे वेरिफिकेशन के दौरान कोई दिक्कत न हो. बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन के दौरान सही जानकारी नहीं दी जा रही है जिससे किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने में दिक्कत आ रही है. कुछ मामलों में तकनीकी कारणों की वजह से किसानों तक सम्मान निधि नहीं पहुंची है. 

गलती सही करने का आसान तरीका

PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/) पर विजिट करें
फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें
Application और आधार में जो आपका नाम अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं
आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधारा जा सकता है 
आधार नंबर में बदलाव भी घर बैठे किया जा सकता है
आपकी किसान निधि क्यों अटकी है, ये भी आपको पता चल जाएगा जिसे आप सही कर सकते हैं
वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन से भी मदद ले सकते हैं
नाम के अलावा अगर कोई और गलती है तो इसके लिए लेखपाल या फिर कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

किसान सम्मान निधि की गाइडलाइंस

मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए पूरी गाइडलाइंस तैयार की हुई है. किसानों को पूरी तरह से समझाने की कोशिश की गई है कि अगर गाइडलाइंस के मुताबिक सही कैटेगरी में नहीं हैं तो किसान सम्मान निधि का फायदा आपको नहीं मिल सकता. बेहतर होगा कि अगर आप सही लाभार्थी नहीं हैं तो गलत इरादे से आवेदन ही न करें.

इन किसानों को नहीं मिलता फायदा

1- खेत पर मजदूरी करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा
2- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी भी योजना के सही हकदार नहीं
3- मौजूदा मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक को नहीं मिलेगा फायदा
4- प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी नहीं मिलेगा लाभ
5- इनकम टैक्स देने वाले किसान परिवार को भी नहीं मिलेगा फायदा
6- 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी हकदार नहीं
7- खेती की जमीन का दूसरे कामों में इस्तेमाल करने वाले किसानों को भी फायदा नहीं

कितने किसानों को मिल रहा फायदा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि से कुल 11 करोड़ 60 लाख किसानों को फायदा मिलता है. मोदी सरकार ने सातवीं किस्त का फंड 25 दिसंबर 2020 को ट्रांसफर कर दिया था जिससे 9 करोड़ किसानों के खातों में कुल 18000 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. मोदी सरकार की तरफ से अब तक 2-2 हजार रुपये की 7 किस्त दी जा चुकी हैं और अब आठवीं का इंतजार है. 

LIVE TV:

 

Trending news