PM Kisan: खुशखबरी! किसानों के खाते में अब आएंगे 6,000 रुपये, नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम
Advertisement
trendingNow1936626

PM Kisan: खुशखबरी! किसानों के खाते में अब आएंगे 6,000 रुपये, नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के खाते में नई किस्त डाली जाने वाली है. ऐसे चेक करें नए लिस्ट में अपना नाम.

PM Kisan: खुशखबरी! किसानों के खाते में अब आएंगे 6,000 रुपये, नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Updates - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को सीधे रूप से आर्थिक मदद करती है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्तों में किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजती है. इसमें हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. अब तक किसानों के अकाउंट में 8 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं.

  1. सरकार 3 किस्तों में किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजती है
  2. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है
  3. अब तक किसानों के अकाउंट में 8 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही एक शर्त ये भी है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. हालांकि असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर के लिए यह शर्त लागू नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- SBI ने कहा- इस Mobile Number से रहें सावधान! सिर्फ एक SMS या Call से बैंक बैलेंस हो जाएगा साफ

किसे मिलता है फायदा

PM Kisan के तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ खेती वाली जमीं हो. वहीं, अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है. खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उनके खाते में पैसे भेजे जाते हैं. अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि ला लाभ नहीं मिलता है. 

VIDEO

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप  Get Report पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अगर कोई गलती है तो कर सकते हैं ठीक

अगर आपके आवेदन में किसी डॉक्यूमेंट जैसे- आधार, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट में कोई गलती हुई हो जिसकी वजह से पैसा रुका है तो उस डॉक्यूमेंट ठीक करके आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपका नाम नहीं है तो आप अपना नाम जोड़ सकते हैं. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news