PM Kisan Samman Yojana: इन वजहों से लटक सकती है आपकी किसान सम्मान निधि किस्त! ऐसे करें करेक्शन
Advertisement
trendingNow1925955

PM Kisan Samman Yojana: इन वजहों से लटक सकती है आपकी किसान सम्मान निधि किस्त! ऐसे करें करेक्शन

PM Kisan Samman Nidhi 2021: अब तक इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 8 किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अब तक एक भी किस्त नहीं मिली जबकि उन्होंने आवेदन भी किया है.

PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News

PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना के तहत मोदी सरकार अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त 10,34,32,471 किसानों को दे चुकी है. अब तक इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 8 किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अब तक एक भी किस्त नहीं मिली जबकि उन्होंने आवेदन भी किया है. दरअसल कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पाई गई है जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही है.

आवेदन में हुई गलतियां

1. इस आवेदन में किसान का नाम 'ENGLISH' में होना जरूरी है. इसलिए जिस किसान का नाम आवेदन में 'HINDI' में है, कृपया नाम संशोधित करें.
2. आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा.
3. बैंक के IFSC कोड लिखने में गलती नहीं होना चाहिए.
4. बैंक अकाउंट नंबर सही लिखा होना चाहिए.
5. किसान अपना एड्रेस सही से चेक आकर लें क्योंकि गांव के नाम में गलती नहीं होना चाहिए.
6. इस तरह की गलतियां अगर हुई है तो उनमें सुधार जरूरी है वरना आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. इन त्रुटियों में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरूरी है. आधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- Digilocker: अब DL, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स कभी नहीं होंगे गुम, जानें क्या है डिजिलॉकर

ऑनलाइन भी ठीक कर सकते हैं गलतियां

1. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2. अब आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा. यहां क्लिक करें. 
3. अब आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं.
5. इसके अलावा अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news