PM Kisan योजना की रकम में होगी बढ़ोतरी, बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ऐलान!
Budget 2023: बजट में किसानों को भी खुशखबरी मिल सकती है. दिनोंदिन खेती करने की लागत बढ़ रही है. ऐसे में सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली रकम में इजाफा कर सकती है.
Trending Photos

PM Kisan Yojana update: कुछ ही दिनों में सरकार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर देगी. इससे पहले 1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है. सरकार इस योजना को 2019 में लेकर आई थी, तब से ही इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये तीन बार में दिए जाते हैं. हालांकि कोविड-19 के समय से ही खाद के दाम में बढ़ोतरी हुई है और इस वजह से किसानों की लागत भी बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए इस बजट में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. इसके लिए कृषि रसायन कंपनी के चेयरमैन ने मांग भी की है.