PM Kisan: 12 करोड़ किसानों को नए साल पर मिलेगा तोहफा, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है प्लान?
Advertisement

PM Kisan: 12 करोड़ किसानों को नए साल पर मिलेगा तोहफा, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है प्लान?

PM Kisan Scheme Big Update: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 12 करोड़ किसानों (PM Kisan) को नए साल पर पीएम मोदी (PM Modi) बड़ा तोहफा देंगे. इस बीच पीएम मोदी ने तारीख का ऐलान करते हुए कहा है कि जनवरी महीने में ही करोड़ों लोगों के खाते में 2000 रुपये की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

PM Kisan: 12 करोड़ किसानों को नए साल पर मिलेगा तोहफा, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है प्लान?

PM Kisan 13th Instalment Latest News: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 12 करोड़ किसानों (PM Kisan) को नए साल पर पीएम मोदी (PM Modi) बड़ा तोहफा देंगे. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने तारीख का ऐलान करते हुए कहा है कि जनवरी महीने में ही करोड़ों लोगों के खाते में 2000 रुपये की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

पीएम मोदी ने तारीख का किया ऐलान
पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 जनवरी तक किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है फिलहाल अभी तारीख निश्चित नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जनवरी महीने में ही किसानों को इस पैसे का फायदा मिल जाएगा. वहीं, अब तक सरकार 12 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है. 

12 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे फायदा
आपको बता दें 12 किस्तों का फायदा अब तक करीब 8.42 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिला है. देशभर में इस सम 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे हैं. 

पिछले साल 1 जनवरी को ट्रांसफर किया था पैसा
पिछले पैटर्न को देखें तो 1 जनवरी 2022 को पीएम मोदी ने दोपहर में 12:30 बजे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिछले साल पीएम मोदी ने पैसा ट्रांसफर किया था. इसके तहत करीब 10 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. 

किसानों की बढ़ गई आमदनी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से यह योजना शुरू की गई है. इसके जरिए करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद सरकार की तरफ से मिल रही है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news